scriptजीआरपी पुलिस ने 25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर दबोचे, गए जेल | Patrika News
बरेली

जीआरपी पुलिस ने 25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर दबोचे, गए जेल

जीआरपी टीम द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को जीआरपी टीम ने करीब 25 लाख रुपये की 2 किलो 500 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बरेलीMar 12, 2025 / 02:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। जीआरपी टीम द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। बुधवार को जीआरपी टीम ने करीब 25 लाख रुपये की 2 किलो 500 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान

उत्तर प्रदेश रेलवे पुलिस के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बुधवार को एसपी रेलवे आशुतोष शुक्ला के निर्देशन में जीआरपी बरेली जंक्शन की टीम ने यह कार्रवाई की। जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान के नेतृत्व में दरोगा विपिन कुमार और उनकी टीम ने बरेली जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 2.5 किलो चरस बरामद हुई। जीआरपी पुलिस ने पीलीभीत के न्युरिया हुसैनपुर ग्राम सैदपुर निवासी 25 वर्षीय आकाश उर्फ अजय पुत्र निरंजन और 25 वर्षीय लीलाधर मौर्या उर्फ जितेंद्र पुत्र भीमसिंह को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

दरोगा विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, सचिन कुमार, संजीव कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह शामिल रहे। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / जीआरपी पुलिस ने 25 लाख की चरस के साथ दो तस्कर दबोचे, गए जेल

ट्रेंडिंग वीडियो