ओटीपी बताते ही उड़ गए रूपये
प्रेमनगर की शिव विहार कॉलोनी निवासी विनायक देवल के अनुसार 19 अप्रैल को दोपहर 2:33 बजे उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाली महिला ने अपना नाम प्रिया शर्मा बताते हुए खुद को आईसीआईसीआई बैंक में कार्यरत कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया और एक कर्मचारी कोड भी साझा किया। महिला ने बताया कि विनायक के क्रेडिट कार्ड पर कार्ड प्रोटेक्शन सर्विस सक्रिय है, जिसका शुल्क 2400 रुपये है। सर्विस बंद कराने के लिए ओटीपी साझा करने को कहा गया। झांसे में आए विनायक ने जैसे ही ओटीपी साझा किया, उनके क्रेडिट कार्ड से महज कुछ ही मिनटों में 1,03,013 रुपये की बड़ी रकम निकाल ली गई। ठगी की जानकारी होते ही पीड़ित ने 3:14 बजे आईसीआईसीआई बैंक के कस्टमर केयर पर शिकायत दर्ज कराई।
पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
पीड़ित का आरोप है कि यह पूरी साजिश सुनियोजित थी, जिसमें बैंक कर्मचारियों की भी संलिप्तता हो सकती है। उन्होंने इस संबंध में साइबर सेल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। वहीं इस घटना के बाद आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की जा रही है कि वे किसी भी अनजान कॉल पर बैंक संबंधी जानकारी या ओटीपी साझा न करें।