बारादरी के मुंशी नगर निवासी समाजसेवी शालिनी अरोरा ने अपने पालतू बकरे ‘हीरा’ की चोरी के बाद पूरे जिले में तहलका मचा दिया। चोरी की घटना के बाद उन्होंने अपनी कार से जिले भर के बाजारों में चक्कर लगाकर पशु तस्करों की नाक में दम कर दिया। पांच दिन की लगातार तलाश के बाद बुधवार को बारादरी थाने के बाहर बकरा इस शर्त पर लौटा दिया गया कि वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगी।
बरेली•May 01, 2025 / 12:30 pm•
Avanish Pandey
Hindi News / Bareilly / ये हैं पशु प्रेमी… 5 हजार के बकरे के लिए खर्च किए 25 हजार, तस्करों के भी छूटे पसीने, जाने क्या है पूरा मामला