scriptयूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम में जेल के बंद कैदियों ने किया शानदार प्रदर्शन, इन्होंने मारी बाजी | In UP Board 10th and 12th results, jail inmates performed brilliantly, they won | Patrika News
बरेली

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम में जेल के बंद कैदियों ने किया शानदार प्रदर्शन, इन्होंने मारी बाजी

इस वर्ष केंद्रीय कारागार और केंद्रीय कारागार दो के 21 कैदियों में से कुल 16 कैदियों ने अपनी कठिन मेहनत और संघर्ष के बल पर यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की। यह सफलता न केवल उनके जीवन में एक नया मोड़ लेकर आई है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

बरेलीApr 25, 2025 / 07:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम शुक्रवार को 12.30 बजे घोषित किए गए। इसमें बरेली जिले की दोनों जेलों में बंद कैदियों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। इस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर इन बंदियों ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कठिन हालात में भी शिक्षा की लौ कभी नहीं बुझती।
इस वर्ष केंद्रीय कारागार और केंद्रीय कारागार दो के 21 कैदियों में से कुल 16 कैदियों ने अपनी कठिन मेहनत और संघर्ष के बल पर यूपी बोर्ड की परीक्षा पास की। यह सफलता न केवल उनके जीवन में एक नया मोड़ लेकर आई है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है।

केंद्रीय कारागार 2 के कैदियों ने किया शानदार प्रदर्शन

केंद्रीय कारागार टू के 6 परीक्षार्थियों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में भाग लिया था, और सभी ने सफलता प्राप्त की। हाईस्कूल के परिणाम में नदीम ने 75.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जेल में टॉप किया, जबकि रवि ने 75.16 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर और जागनलाल ने 71.33 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इन परिणामों ने यह साबित कर दिया कि जेल में रहकर भी बंदी अपनी मेहनत से खुद को बेहतर बना सकते हैं।
इंटरमीडिएट में भी सफलता की झड़ी लगी, जहां महेश ने 62.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। फैजान खान 53 प्रतिशत अंक पर कर दूसरा स्थाना प्राप्त किया और अशोक ने 30.08 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह साबित किया कि कठिनाइयों को पार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

केंद्रीय कारागार में 15 परीक्षार्थियों में से 10 ने पाई सफलता

केंद्रीय कारागार के 6 हाईस्कूल परीक्षार्थियों में से 4 ने सफलता प्राप्त की। विनय ने 77 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टॉप किया। बजरुल खान 72.08 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, फुरकान ने 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, और राजू ने 67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
इंटरमीडिएट में 9 परीक्षार्थियों में से 6 ने सफलता हासिल की। हिमांशु ने 60 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। सुनील ने 56 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, ओमकार सिंह ने 49 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, महमूद ने 49.04 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, सत्येंद्र सिंह ने 48 प्रतिशत और गोपाल कृष्ण गुप्ता ने 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

Hindi News / Bareilly / यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम में जेल के बंद कैदियों ने किया शानदार प्रदर्शन, इन्होंने मारी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो