scriptतीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर हत्या का आरोप, डीएम के आदेश पर एफआईआर, जाने मामला | Laborer dies after falling from a three-storey building, contractor and landlord accused of murder, FIR on DM's order, know the case | Patrika News
बरेली

तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर हत्या का आरोप, डीएम के आदेश पर एफआईआर, जाने मामला

बारादरी क्षेत्र के शिव गार्डन कॉलोनी में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत पर काम कर रहे मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी संतोषी देवी ने ठेकेदार और मकान मालिक पर धोखा और जान से मारने की धमकी देने और इलाज में मदद न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

बरेलीJul 14, 2025 / 04:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र के शिव गार्डन कॉलोनी में निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत पर काम कर रहे मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पत्नी संतोषी देवी ने ठेकेदार और मकान मालिक पर धोखा और जान से मारने की धमकी देने और इलाज में मदद न करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।

संबंधित खबरें

बारादरी के ग्राम कलारी निवासी संतोषी देवी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति जगदीश कश्यप को 2 जुलाई को गांव का ही चंद्रपाल काम दिलाने के बहाने बरेली ले आया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक नितिन शर्मा का मकान बनवाने की जिम्मेदारी चंद्रपाल के पास थी, जो कमीशन पर मजदूरों से काम करवाता है। चंद्रपाल ने झांसा देकर कहा कि एक मंजिल मकान पर काम करना है, लेकिन असल में वह तीन मंजिला निर्माणाधीन इमारत थी।

ऊंचाई देख काम करने से किया इंकार तो दी धमकी

ऊंचाई देखकर जगदीश ने काम करने से इनकार कर दिया, लेकिन चंद्रपाल ने उसे गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और पहले से बकाया मजदूरी रोकने की चेतावनी दी। इसी तनाव और घबराहट में जबरन चढ़ाए गए जगदीश के नीचे की बल्ली टूट गई और वह गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे अल-हिंद अस्पताल ले जाया गया, जहां वह कई दिन तक वेंटिलेटर पर रहा और शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई।

डीएम के आदेश पर एफआईआर, जांच शुरु

मजदूर की पत्नी ने बताया कि इलाज के दौरान जब उसने आरोपियों से मदद मांगी तो उन्होंने राजनीतिक पहुंच का डर दिखाकर चुप रहने को कहा। धमकी दी कि अगर पुलिस में गई तो अस्पताल में ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। शनिवार को इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो गई। पीड़िता ने बारादरी पुलिस को शिकायती पत्र दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़िता ने डीएम अविनाश सिंह से न्याय की गुहार लगाई। डीएम के आदेश के बाद बारादरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Hindi News / Bareilly / तीन मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत, ठेकेदार और मकान मालिक पर हत्या का आरोप, डीएम के आदेश पर एफआईआर, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो