scriptकोरल मोटर्स शोरूम में लगी भीषण आग, गगनचुंबी हो गईं लपटें, दो घंटे तक जूझती रहीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां | A huge fire broke out in Coral Motors showroom, the flames reached the sky, five fire brigade vehicles struggled for two hours | Patrika News
बरेली

कोरल मोटर्स शोरूम में लगी भीषण आग, गगनचुंबी हो गईं लपटें, दो घंटे तक जूझती रहीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां

जंक्शन रोड स्थित कोरल मारुति शॉरूम में सोमवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

बरेलीJul 14, 2025 / 09:13 pm

Avanish Pandey

बरेली। जंक्शन रोड स्थित कोरल मारुति शॉरूम में सोमवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

संबंधित खबरें

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग को पांच गाड़ियां भेजनी पड़ीं। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
स्थानीय लोगों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरा शोरूम धुएं और लपटों से घिर गया। सबसे ज्यादा नुकसान पेंट स्टोर को हुआ, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। फायर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग की सूचना शाम करीब 6 बजे मिली। तत्काल तीन गाड़ियां भेजी गईं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए दो और गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन शोरूम के अंदर रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
आग बुझने के बाद जब मीडिया ने शोरूम प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, तो उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। न ही आग से हुए नुकसान का कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी किया गया है। वहीं, पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है और विद्युत विभाग को शॉर्ट सर्किट के कारणों की तकनीकी जांच के लिए सूचना दी गई है। फिलहाल, प्रशासन इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है और शोरूम में अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुपालन की भी जांच की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / कोरल मोटर्स शोरूम में लगी भीषण आग, गगनचुंबी हो गईं लपटें, दो घंटे तक जूझती रहीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां

ट्रेंडिंग वीडियो