scriptमहाकुंभ 2025 : जागरूकता रोड शो, झांकियों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, “हर-हर महादेव” और “कुंभ चलो रे” के उद्घोषों की गूंज | Patrika News
बरेली

महाकुंभ 2025 : जागरूकता रोड शो, झांकियों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, “हर-हर महादेव” और “कुंभ चलो रे” के उद्घोषों की गूंज

दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बरेली में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। यह आयोजन त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौराहे (डेलापीर) तक आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं की अद्भुत झलक देखने को मिली।

बरेलीJan 09, 2025 / 06:15 pm

Avanish Pandey

play icon image
बरेली। दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक और आध्यात्मिक समागम महाकुंभ 2025 के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने और अधिकाधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बरेली में एक भव्य रोड शो का आयोजन किया गया। यह आयोजन त्रिवटी नाथ मंदिर से आदिनाथ चौराहे (डेलापीर) तक आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति और परंपराओं की अद्भुत झलक देखने को मिली।

रोड शो की भव्य शुरुआत

रोड शो की शुरुआत त्रिवटी नाथ मंदिर प्रांगण से हुई, जहां बड़ी संख्या में आमजन, स्कूली बच्चे और अधिकारी उपस्थित थे। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत “समुद्र मंथन” जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। पूरे कार्यक्रम में “हर-हर महादेव,” “कुंभ चलो रे,” और “प्रयागराज की जय बोलो” जैसे उद्घोषों और गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया। यात्रा त्रिवटी नाथ मंदिर से शुरू होकर प्रेम नगर, जनकपुरी, डीडीपुरम, एकता नगर होते हुए आदिनाथ चौराहे पर संपन्न हुई।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

महाकुंभ रोड शो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, नवाबगंज विधायक एम.पी. आर्य, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, और मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने सभी को महाकुंभ की शुभकामनाएं दीं।

विशेष झांकियां और सांस्कृतिक प्रदर्शन

रोड शो में छात्रों ने भगवान शिव, माता पार्वती, भारत माता, गंगा, यमुना, और सरस्वती के रूप धारण कर सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं। इसके साथ ही विद्यालयों के बच्चों ने महाकुंभ 2025 पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बैंड प्रदर्शन और झांकियों के माध्यम से भारतीय परंपराओं को जीवंत किया।

सभी वर्गों की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, साधु-संत, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, पत्रकार, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। कार्यक्रम में सांस्कृतिक झांकियों के साथ-साथ सुरक्षा और व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया।

सुरक्षा और व्यवस्थाओं की निगरानी

रोड शो के दौरान व्यवस्थाओं की निगरानी में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला, एसपी सिटी, एसपी यातायात, अग्निशमन विभाग, और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Bareilly / महाकुंभ 2025 : जागरूकता रोड शो, झांकियों सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन, “हर-हर महादेव” और “कुंभ चलो रे” के उद्घोषों की गूंज

ट्रेंडिंग वीडियो