उत्तर प्रदेश के झांसी, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और प्रयागराज के बीच
महाकुंभ आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 01805 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी से सुबह 9 बजे खुलने वाली ट्रेन 16:55 पर प्रयागराज पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 जनवरी, 22 जनवरी, 5 फरवरी, 12 फरवरी, 19 फरवरी और 26 फरवरी को चलेगी। जिसके स्टॉपेज ओरछा, बरुआ सागर, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट धाम कर्वी, मानिकपुर, डभौरा, शंकरगढ़, जसरा और नैनी है।
01807 का टाइम टेबल और स्टॉपेज
01807 प्रयागराज से 17:05 पर खुलेगी। जो रात को 2 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 और 22 जनवरी, 5, 12, 19 और 26 फरवरी को चलेगी। जो मनौरी, भरवारी, सिराथू, खागा, फतेहपुर, बिंदकी रोड, गोविंदपुरी, भीमसेन, पुखरायां, कालपी, उरई, एठ मोठ और चिरगांव में रुकेगी।
01806 का टाइम टेबल और स्टॉपेज
01806 ट्रेन ग्वालियर से 20.10 मिनट पर खुलेगी। जो प्रयागराज 6.40 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 16, 23 जनवरी और 6, 13, 20, 27 फरवरी को चलेगी। जिसके स्टॉपेज शनिचरा, मालनपुर, गोहद रोड, सोनी, भिंड, इटावा, भरथना, फफूंद, झिझक, रूरा, पनकी धाम, गोविंदपुरी, बिंदकी रोड, फतेहपुर, खागा, सिराथू, भरवारी रुकेगी।
01808 के स्टॉपेज और टाइम टेबल
01808 प्रयागराज से सुबह 6:45 पर खुलेगी। जो ग्वालियर 17:10 पर पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 और 24 जनवरी को खुलेगी। फरवरी में 7, 14, 21 और 28 फरवरी को चलेगी। यह ट्रेन नैनी, शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, चित्रकूट धाम कर्वी, अतर्रा, बांदा, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, निवाड़ी, बरुआसागर, ओरछा, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, दतिया और डबरा में रुकेगी।