29 जनवरी को प्रमुख राजसी स्नान, रेलवे की तैयारियां पूरी
महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को होने वाले राजसी स्नान को लेकर रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। यात्रियों की संख्या को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
रेलवे बोर्ड का अलर्ट: अवैध यात्रा पर सख्ती
महाकुंभ के कारण ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है, जिससे अवैध रूप से यात्रा करने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। रेलवे बोर्ड को इस संबंध में कई शिकायतें मिली हैं, जिसके बाद सुरक्षा को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। भीड़ नियंत्रण के लिए आरपीएफ और जीआरपी की विशेष टीमें तैनात की गई हैं।
बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और हापुड़ स्टेशनों पर कड़ी निगरानी
यात्रियों को सही जानकारी और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद और हापुड़ रेलवे स्टेशनों पर विशेष हेल्प डेस्क लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की जानकारी समय पर मिल सकेगी। नियमित ट्रेनें:
- 15074/15073 – टनकपुर-त्रिवेणी एक्सप्रेस
- 14230/14229 – हरिद्वार-प्रयागराज एक्सप्रेस
- 14242/14241 – नौचंदी एक्सप्रेस
- 14308/14307 – बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस
स्पेशल ट्रेनें:
- 04066 – दिल्ली-फाफामऊ
- 04065 – फाफामऊ-दिल्ली
- 04662 – अमृतसर-प्रयागराज
- 04661 – प्रयागराज-अमृतसर