जानिए कौन है IIT बाबा
आईआईटियन बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वो हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं। अभयसिंह ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस में इंजीनियरिंग की डिग्री ली है। पता चला है कि जूना अखाड़े ने आईआईटी वाले बाबा को यह कहते हुए अखाड़े से निकल दिया कि उन्होंने अनुशासन का पालन नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने गुरु के लिए अपशब्दों का भी प्रयोग किया। जूना अखाड़े ने कहा कि वह आवारा,मवाली और ढोंगी है।अब इस संबंध में आईआईटी वाले बाबा का बयान सामने आया है। मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि वह महामंडलेश्वर से ज्यादा लोकप्रिय हो चुके हैं इसलिए ये बात उन लोगों को हजम नहीं हुई और उन्होंने हमे अखाड़े से निकाल दिया है।