scriptमांझा विस्फोट: अवैध फैक्ट्री चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, दर्ज होगी एफआईआर | Patrika News
बरेली

मांझा विस्फोट: अवैध फैक्ट्री चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, दर्ज होगी एफआईआर

बाकरगंज में मांझा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने मांझा निर्माण और बिक्री पर निगरानी बढ़ा दी है। रविवार को पुलिस ने बाकरगंज इलाके में तलाशी अभियान चलाया और मांझा निर्माण से जुड़े लोगों से पूछताछ की।

बरेलीFeb 09, 2025 / 09:16 pm

Avanish Pandey

बरेली। बाकरगंज में मांझा फैक्ट्री में हुए विस्फोट से तीन लोगों की मौत के बाद पुलिस ने मांझा निर्माण और बिक्री पर निगरानी बढ़ा दी है। रविवार को पुलिस ने बाकरगंज इलाके में तलाशी अभियान चलाया और मांझा निर्माण से जुड़े लोगों से पूछताछ की।

बाकरगंज में छापेमारी, मांझा कारोबारियों से पूछताछ

रविवार को इंस्पेक्टर राजेश मौर्य और बाकरगंज चौकी इंचार्ज वकार अहमद की अगुवाई में पुलिस टीम ने मांझा बनाने वालों के घरों और निर्माण स्थलों पर छापेमारी की। इस दौरान मांझा कारोबारी जाकिर, शाकिर, शहादत हुसैन, अफ्फान और दानिश को थाने बुलाकर पूछताछ की गई।
पुलिस ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांझा निर्माण में विस्फोटक या प्रतिबंधित सामग्री का इस्तेमाल हुआ तो कड़ी कार्रवाई होगी।

कारीगरों को किया गया जागरूक

पुलिस ने मांझा बनाने वाले कारीगरों से संपर्क कर गंधक और पोटाश के खतरों के बारे में जानकारी दी। उन्हें निर्देश दिया गया कि अगर कोई जबरन इन पदार्थों के इस्तेमाल का दबाव बनाए, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

तीन लोगों की जान ले चुका है मांझा विस्फोट

शुक्रवार को बाकरगंज निवासी अतीक रजा खां के घर में विस्फोट हुआ था, जिसमें अतीक रजा, फैजान और सरताज की मौत हो गई थी। हादसा तब हुआ जब मांझा बनाने के लिए गंधक और पोटाश का मिश्रण तैयार किया जा रहा था।
इस मामले में तत्कालीन बाकरगंज चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार की ओर से तीनों मृतकों के खिलाफ विस्फोटक भंडारण, अवैध निर्माण और गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

15 फरवरी तक चलेगा विशेष अभियान

एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी थाना प्रभारियों को 15 फरवरी तक चाइनीज और घातक मांझा के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अवैध मांझा बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ के आदेश दिए हैं। साथ ही प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपोर्ट भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Hindi News / Bareilly / मांझा विस्फोट: अवैध फैक्ट्री चलाने वालों पर कसेगा शिकंजा, दर्ज होगी एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो