चार वाहन आपस में टकराए चालक की मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगाकर डंपर के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा- बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहा पर ट्रक, डंपर, कार व भारत गैस भरा ट्रक आपस में टकरा गए। जिससे डंपर चौराहा के एक फल एवं पान की दुकान को रौंदते हुए एक घर में घुस गई। जिससे दुकान, मकान एवं ट्रक क्षति ग्रस्त हो गया। ड्राइवर गाड़ी में फस गया। जो करीब 2 घंटे तक फंसा रहा। उपस्थित लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन व ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा भेजा गया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक ड्राइवर की पहचान के रूप में की गई।
गोंडा बहराइच मार्ग पर आर्य नगर कस्बा के पास लगा लंबा जाम
गोंडा- बहराइच मार्ग के आर्य नगर चौराहा पर कई वाहनों के भिडन्त से गोंडा बहराइच व करनैलगंज महाराजगंज मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर वाहनों को चौराहा से हटाकर जाम को हटाते हुए आवागमन शुरू कराया गया। प्रभारी निरीक्षक बोले- अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आर्यनगर चौराहा पर चार वाहन आपस में टकरा गए हैं। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। तथा दुकान व मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।