scriptGonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत | Patrika News
गोंडा

Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत

Gonda Accident: गोंडा जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। डंपर अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। इसके बाद तीन अन्य वाहन ताबड़तोड़ आपस में टकरा गए। इस हादसे के बाद चौराहे पर अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना में डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। गोंडा बहराइच मार्ग पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

गोंडाFeb 08, 2025 / 11:30 am

Mahendra Tiwari

Gonda Accident

दुर्घटना के के बाद मौके पर जुटी भीड़

Gonda Accident: गोंडा जिले की कौड़िया थाना क्षेत्र के कस्बा आर्य नगर चौराहे पर ट्रक, डंपर, कार और भारत गैस एजेंसी की गाड़ी शनिवार सुबह आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टकराने के बाद डंपर एक फल और पान की दुकान को रौंदते हुए एक घर में घुस गया। जिससे दुकान एवं मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई। उस समय दुकान और मकान में कोई मौजूद नहीं था। दुर्घटना के बाद डंपर चालक की दर्दनाक मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

चार वाहन आपस में टकराए चालक की मौत

सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगाकर डंपर के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चौकी प्रभारी आर्यनगर अविनाश कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोंडा- बहराइच मार्ग पर आर्यनगर चौराहा पर ट्रक, डंपर, कार व भारत गैस भरा ट्रक आपस में टकरा गए। जिससे डंपर चौराहा के एक फल एवं पान की दुकान को रौंदते हुए एक घर में घुस गई। जिससे दुकान, मकान एवं ट्रक क्षति ग्रस्त हो गया। ड्राइवर गाड़ी में फस गया। जो करीब 2 घंटे तक फंसा रहा। उपस्थित लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन व ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकालकर उसे मेडिकल कॉलेज गोंडा भेजा गया। जहां पर तैनात चिकित्सकों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक ड्राइवर की पहचान के रूप में की गई।

गोंडा बहराइच मार्ग पर आर्य नगर कस्बा के पास लगा लंबा जाम

गोंडा- बहराइच मार्ग के आर्य नगर चौराहा पर कई वाहनों के भिडन्त से गोंडा बहराइच व करनैलगंज महाराजगंज मार्ग पर कई किलोमीटर तक जाम लग गया। पुलिस कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर वाहनों को चौराहा से हटाकर जाम को हटाते हुए आवागमन शुरू कराया गया।
यह भी पढ़ें

Balrampur News: वन विभाग का रेंजर ही निकला गिरोह का सरगना,खैर के वृक्षो की अवैध कटान में रेंजर सहित तीन गिरफ्तार

प्रभारी निरीक्षक बोले- अभी किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के आर्यनगर चौराहा पर चार वाहन आपस में टकरा गए हैं। जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। तथा दुकान व मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Gonda / Gonda Accident: भीषण सड़क हादसा, चार वाहन आपस में टकराए डंपर दुकान में घुसा चालक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो