25 वर्षीय संगीता की शादी मधुपुरी गांव निवासी धर्मवीर से हुई थी। संगीता के पिता वेदपाल के अनुसार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज में बाइक की मांग कर रहा था। जब यह मांग पूरी नहीं हुई, तो शुक्रवार दोपहर को संगीता के साथ मारपीट की गई।
दहेज में बाइक की मांग कर रहे थे ससुराली
वेदपाल का आरोप है कि जब वह बेटी को समझाने के लिए ससुराल पहुंचे, तो उनके साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गई। किसी तरह उन्होंने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी और वहां से निकलने में सफल रहे। उनका कहना है कि उनके जाने के बाद ससुरालियों ने संगीता की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
पति समेत 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज
पिता की शिकायत के आधार पर सिरौली पुलिस ने संगीता के पति धर्मवीर समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कही है।