scriptडीएस मार्ट के मालिक पर 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज | Fraud of Rs 7 lakh, case filed against three on court's order | Patrika News
बरेली

डीएस मार्ट के मालिक पर 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इज्जतनगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि डीएस मार्ट के मालिक राहुल शाक्य ने व्यापार में नुकसान का हवाला देते हुए उनसे जनवरी 2024 में 7 लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे लेने के बाद राहुल शाक्य ने जून 2024 में पैसे लौटाने का वादा किया था।

बरेलीMar 16, 2025 / 06:11 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने डीएस मार्ट के मालिक पर 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर तीन आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

चेक बाउंस, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी

इज्जतनगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी हरप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि डीएस मार्ट के मालिक राहुल शाक्य ने व्यापार में नुकसान का हवाला देते हुए उनसे जनवरी 2024 में 7 लाख रुपये उधार लिए थे। पैसे लेने के बाद राहुल शाक्य ने जून 2024 में पैसे लौटाने का वादा किया था। जब हरप्रीत सिंह ने अपनी रुपये वापस मांगे तो उन्हें एक आईसीआईसीआई बैंक का चेक दिया जो बाउंस हो गया। जब हरप्रीत सिंह ने आरोपियों के घर जाकर पैसे लौटाने की मांग की, तो अमन शाक्य ने गाली-गलौज करर जान से मारने की धमकी दी।

इज्जतनगर पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

हरप्रीत सिंह ने इज्जतनगर थाने और एसएसपी ऑफिस में रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया कि जब तक कोर्ट का आदेश नहीं होगा, वे एफआईआर दर्ज नहीं करेंगे। अब इस मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बरेली की अदालत में सुनवाई हो रही है। कोर्ट के आदेश के बाद इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी राहुल शाक्य, अमन शाक्य और प्रभा शाक्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News / Bareilly / डीएस मार्ट के मालिक पर 7 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट के आदेश पर तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो