तेज रफ्तार बस ने पीछे से मारी टक्कर
हादसा अग्ररास रोड पर रामियापुर गांव के पास हुआ, जब एक स्कूली बस ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह बस एक बारात से लौट रही थी और इसी दौरान यह भीषण दुर्घटना हो गई। भोजीपुरा थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
मृतकों की पहचान
हादसे में अर्जुन पुत्र कल्याण सिंह और मनोज पुत्र नत्थू सिंह दोनों निवासी रामियापुर, थाना भोजीपुरा, की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है, वहीं, स्थानीय लोग इस हादसे से आक्रोशित हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है।