scriptवैक्सीन लगाने से पालतू कुत्ते की मौत, व्यापारी और मेडिकल स्टाफ में मारपीट, जाने | Patrika News
बरेली

वैक्सीन लगाने से पालतू कुत्ते की मौत, व्यापारी और मेडिकल स्टाफ में मारपीट, जाने

कोतवाली क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद भारी बवाल हो गया। एक स्थानीय व्यापारी ने मेडिकल स्टोर संचालक पर एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया, जिसके चलते उनके 50 हजार की कीमत वाले पुडल नस्ल के पिल्ले की मौत हो गई।

बरेलीMar 25, 2025 / 06:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र में एक पालतू कुत्ते की मौत के बाद भारी बवाल हो गया। एक स्थानीय व्यापारी ने मेडिकल स्टोर संचालक पर एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया, जिसके चलते उनके 50 हजार की कीमत वाले पुडल नस्ल के पिल्ले की मौत हो गई। जब व्यापारी ने मेडिकल संचालक से इस पर जवाब मांगा, तो मामला गरमा गया और झगड़ा मारपीट में बदल गया। लात-घूंसे और बेल्ट तक चलने लगे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मेडिकल संचालक ने लगा दी एक्सपायर्ड वैक्सीन

बरेली में एक प्रसिद्ध जूते के शोरूम के मालिक विष्णु गुप्ता ने दो महीने पहले एक विदेशी पुडल ब्रीड का पिल्ला खरीदा था। उन्होंने पिल्ले के लिए एक स्थानीय मेडिकल स्टोर से वैक्सीन लगवाने का फैसला किया। मेडिकल स्टोर संचालक ने खुद अपने पास उपलब्ध वैक्सीन लगाने की सलाह दी। मेडिकल संचालक ने गलत और एक्सपायर्ड वैक्सीन लगाई, जिससे पिल्ले की तबीयत बिगड़ने लगी और सोमवार शाम उसकी मौत हो गई।

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पिल्ले की मौत से गुस्साए विष्णु गुप्ता जब मेडिकल स्टोर पहुंचे, तो वहां संचालक की पत्नी से बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों और व्यापारी के बीच मारपीट शुरू हो गई। कुछ ही देर में मामला हिंसक हो गया और लात-घूंसे, बेल्ट तक चले। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की भीड़ जमा हो गई, और किसी ने झगड़े का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। विष्णु गुप्ता ने मेडिकल स्टोर संचालक और उसके स्टाफ के खिलाफ तहरीर दी है।

Hindi News / Bareilly / वैक्सीन लगाने से पालतू कुत्ते की मौत, व्यापारी और मेडिकल स्टाफ में मारपीट, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो