scriptसैन्य अफसरों की जाति को लेकर विवादित बयान पर मचा सियासी तूफान, जाने बरेली में क्या बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा | Patrika News
बरेली

सैन्य अफसरों की जाति को लेकर विवादित बयान पर मचा सियासी तूफान, जाने बरेली में क्या बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा सेना में जातिगत आधार पर टिप्पणी करने के बाद सियासत गर्मा गई है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सैनिक की कोई जाति नहीं होती। जो वर्दी पहनता है, वह केवल देश के लिए मर-मिटने वाला जांबाज होता है।

बरेलीMay 16, 2025 / 06:27 pm

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव द्वारा सेना में जातिगत आधार पर टिप्पणी करने के बाद सियासत गर्मा गई है। इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि सैनिक की कोई जाति नहीं होती। जो वर्दी पहनता है, वह केवल देश के लिए मर-मिटने वाला जांबाज होता है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के कुछ नेता लगातार समाज को जातियों में बांटने की राजनीति कर रहे हैं, और अब वे सेना तक को इसमें घसीटने लगे हैं। सेना का गौरव, उसका शौर्य और बलिदान, देश की अस्मिता का प्रतीक है।

सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया

शुक्रवार को बरेली पहुंचे बीएल वर्मा ने जीआईसी ऑडिटोरियम में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने सफाई व्यवस्था में लगे 50 कर्मचारियों को टूलकिट वितरित की और उनके योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया। इस आयोजन का संयोजन नेशनल सफाई कर्मचारी वित्त और विकास निगम तथा नगर निगम के सहयोग से हुआ। मंच से बोलते हुए मंत्री ने सफाई कर्मचारियों को समाज की रीढ़ बताया और उनके कार्य को सम्मानजनक दृष्टि से देखने की अपील की।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र, सेना की कार्रवाई का किया समर्थन

बीएल वर्मा ने हाल ही में हुए एक सैन्य ऑपरेशन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह स्पष्ट कर दिया कि भारत की बेटियों के सिंदूर की कीमत क्या होती है। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के बाद सेना ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करेगा, तो भारत माकूल जवाब देगा

सेना पर राजनीति नहीं, सम्मान होना चाहिए

बीएल वर्मा ने स्पष्ट किया कि देश की सेना का सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। तिरंगे की गरिमा और देश की एकता को बनाए रखने में सेना की भूमिका सर्वोपरि है। इसे लेकर राजनीति करना अनुचित है। सेना ने भारत की ताकत का लोहा न केवल पाकिस्तान को, बल्कि दुनिया को भी मनवाया है। उन्होंने यह भी कहा कि देशभर में चल रही तिरंगा यात्राएं राष्ट्र की एकता और गौरव का प्रतीक हैं और सभी दलों को इस दिशा में सकारात्मक भूमिका निभानी चाहिए।

Hindi News / Bareilly / सैन्य अफसरों की जाति को लेकर विवादित बयान पर मचा सियासी तूफान, जाने बरेली में क्या बोले केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा

ट्रेंडिंग वीडियो