scriptभाई से शादी करने से साली ने किया इंकार, जीजा ने काट दिया गला | Patrika News
बरेली

भाई से शादी करने से साली ने किया इंकार, जीजा ने काट दिया गला

भाई से शादी के लिए मना करने पर गुस्साए जीजा ने युवती की गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है।

बरेलीDec 17, 2024 / 04:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। भाई से शादी के लिए मना करने पर गुस्साए जीजा ने युवती की गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह अपनी साली की शादी अपने भाई से कराना चाहता था, लेकिन साली ने शादी करने से इंकार कर दिया।

सब्जी लेने गई थी मां, घर में अकेली थी कोमल

शाहजहांपुर के थाना सदर बाजार क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े मोहल्ला लाला तेली बजरिया निवासी 23 वर्षीय निकिता उर्फ कोमल को उसके बहनोई अंशुल ने चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। वह निकिता से अपने भाई की शादी कराना चाहता था, लेकिन निकिता विरोध कर रही थी। इसी के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी अंशुल को गिरफ्तार कर लिया है। निकिता की मां सब्जी लेने गई हुई थी। सुबह करीब साढ़े 11 बजे कोमल घर में अकेली थी।

मौके पर पहुंची मां पर भी किया आरोपी ने हमला

मृतका की मां ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसके मुताबिक आरोपी अंशुल घर आया और निकिता से बोला तू मेरे भाई से शादी नहीं करेगी तो आज तेरा काम तमाम कर देता हूं। उसने चाकू से बेटी पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। चीख-पुकार सुनकर वह बेटी को बचाने के लिए दौड़ी तो आरोपी उनपर भी हमलावर हो गया। वह उससे बचकर भागी और मदद के लिए चीखने चिल्लाने लगी। इसी बीच आरोपी भाग गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

मौके पर पहुंचे एसपी राजेश एस. ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र में 23 वर्षीय युवती की हत्या हुई है। युवती की सगी बहन के पति ने वारदात को अंजाम दिया है। घटनास्थल से चाकू बरामद कर लिया गया है। सूचना मिलते ही दो टीमें गठित कर आरोपी को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bareilly / भाई से शादी करने से साली ने किया इंकार, जीजा ने काट दिया गला

ट्रेंडिंग वीडियो