scriptसपाईयों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें | Some people are trying to spoil the religious harmony, memorandum given to the District Magistrate, SP workers put forth these demands | Patrika News
बरेली

सपाईयों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

बरेलीDec 12, 2024 / 05:42 pm

Avanish Pandey

बरेली। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली के नेतृत्व में गुरुवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन में बरेली जनमानस की ओर से धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की गई है।

दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज का अपमान करने वालों पर हो कार्रवाई

हैदर अली ने बताया कि वह ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ख्वाजा गरीब नवाज ने देश के सभी धर्मों के लिए मोहब्बत का संदेश दिया था, लेकिन कुछ लोग उनकी दरगाह पर अंगुली उठाकर सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन डीएम कों सौंपा

संभल में हुई हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की गई है। साथ ही, वहां के सीओ अनुज चौधरी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की भी अपील की गई है। संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को 50- 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई है। सपा जिला उपाध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि जो लोग धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाए।

सोशल मीडिया के जरिए नफरत फैलाने वालों पर रखी जाए नजर

उन्होंने मांग की है कि सोशल मीडिया, फेसबुक और व्हाट्सएप पर किसी भी धर्म के खिलाफ नफरत फैलाने वाले संदेशों पर कड़ा कानून बनाने की मांग की गई है। समाजवादी पार्टी ने इन मुद्दों पर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की अपील की है, ताकि भारत की गंगा-जमुना तहजीब और सांप्रदायिक सौहार्द को बचाया जा सके।

Hindi News / Bareilly / सपाईयों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांगें

ट्रेंडिंग वीडियो