scriptसोया फैक्ट्री मालिक ने कारोबारी के 4 लाख रुपये हड़पे, 6 पर मुकदमा दर्ज, जाने मामला | Patrika News
बरेली

सोया फैक्ट्री मालिक ने कारोबारी के 4 लाख रुपये हड़पे, 6 पर मुकदमा दर्ज, जाने मामला

परसाखेड़ा में रोड नंबर 1 पर सोया फैक्ट्री चलाने वाले शौर्य अग्रवाल ने फरीदपुर के एक कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करके रुपये हड़प लिए।

बरेलीJan 06, 2025 / 08:39 pm

Avanish Pandey

बरेली। परसाखेड़ा में रोड नंबर 1 पर सोया फैक्ट्री चलाने वाले शौर्य अग्रवाल ने फरीदपुर के एक कारोबारी के साथ धोखाधड़ी करके रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने इसका विरोध किया तो फैक्ट्री मालिक ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी, और उसके साथ गाली-गलौज की। पीड़ित कारोबारी ने मामले की शिकायत एसएसपी अनुराग आर्य से की। जिसके बाद आरोपी फैक्ट्री मालिक उसकी पत्नी और मां व फैक्ट्री मैनेजर समेत कई लोगों पर सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोया पैकिंग के लिए लिया था माल, पैसे मांगने पर दी धमकी

फरीदपुर में राजकुमार एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड के मालिक राजीव अग्रवाल ने परसाखेड़ा के रोड नंबर 1 पर सोया की फैक्ट्री चलाने वाले शौर्य अग्रवाल को 4 लाख रुपये का सोया पैकिंग करने का सामान दिया था। सामान लेने के कई दिनों तक फैक्ट्री मालिक ने कारोबारी के पैसे नहीं दिए। कारोबारी ने कई बाद पैसों मांगे लेकिन फैक्ट्री मालिक टालमटोल करता रहा। फैक्ट्री मालिक ने कारोबारी राजीव अग्रवाल को 15 मार्च को रुपये देने के लिए बुलाया, लेकिन वहां बुलाकर आरोपी ने कारोबारी ने धमकी दी कि अपने रुपये भूल जाओ। कारोबारी ने इसका विरोध किया तो फैक्ट्री मालिक शौर्य अग्रवाल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने 112 को कॉल करने मौके पर बुला लिया जिसके बाद फैक्ट्री मालिक की मां लता अग्रवाल आगबबूला हो गई और पुलिस के सामने ही झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित कारोबारी जैसे-तैसे वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला।

इन आरोपियों के खिलाफ हुआ मुकदमा

परसाखेड़ा रोड नंबर 1 पर डी 50 सोया फैक्ट्री मालिक शौर्य अग्रवाल पुत्र स्व गिरीश कुमार, टीना अग्रवाल पत्नी शौर्य अग्रवाल, लता अग्रवाल पत्नी स्व गिरीश कुमार, फैक्ट्री मैनेजर मुकेश सिंघल, मुखसिब, लकी भाटिया और कुछ अज्ञात लोगों पर सीबीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। एफआईआर लिखने के बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि पीड़ित की एफआईआर के बाद मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / सोया फैक्ट्री मालिक ने कारोबारी के 4 लाख रुपये हड़पे, 6 पर मुकदमा दर्ज, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो