जिले की ऐतिहासिक लिलौर झील एक बार फिर से नई चमक के साथ लोगों को आकर्षित करने की ओर बढ़ रही है। रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आंवला तहसील स्थित इस झील के सौंदर्यीकरण व पुनरोद्धार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने झील को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के निर्देश दिए।
बरेली•Jul 13, 2025 / 08:36 pm•
Avanish Pandey
निरीक्षण के दौरान मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / लिलौर झील के कायाकल्प की दिशा में तेजी, डीएम बोले- बने ऐसा आकर्षण कि दूर-दूर से आएं सैलानी