scriptलिलौर झील के कायाकल्प की दिशा में तेजी, डीएम बोले- बने ऐसा आकर्षण कि दूर-दूर से आएं सैलानी | Patrika News
बरेली

लिलौर झील के कायाकल्प की दिशा में तेजी, डीएम बोले- बने ऐसा आकर्षण कि दूर-दूर से आएं सैलानी

जिले की ऐतिहासिक लिलौर झील एक बार फिर से नई चमक के साथ लोगों को आकर्षित करने की ओर बढ़ रही है। रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आंवला तहसील स्थित इस झील के सौंदर्यीकरण व पुनरोद्धार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने झील को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के निर्देश दिए।

बरेलीJul 13, 2025 / 08:36 pm

Avanish Pandey

निरीक्षण के दौरान मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। जिले की ऐतिहासिक लिलौर झील एक बार फिर से नई चमक के साथ लोगों को आकर्षित करने की ओर बढ़ रही है। रविवार को जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने आंवला तहसील स्थित इस झील के सौंदर्यीकरण व पुनरोद्धार कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने झील को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि झील की गहराई हर जगह समान नहीं है, जिससे नाव चलाने जैसी गतिविधियों में दिक्कत हो सकती है। इस पर सिंचाई विभाग को निर्देश दिए गए कि झील की गहराई की समुचित लेवलिंग कराई जाए ताकि भविष्य में यहां बोटिंग शुरू की जा सके।
झील के चारों ओर की साफ-सफाई और जल स्तर बनाए रखने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने साफ कहा कि झील में पानी का ऐसा स्रोत विकसित किया जाए जिससे उसमें पूरे साल जल की उपलब्धता बनी रहे।
बिजली विभाग को चेताया गया कि झील के किनारे किसी भी तरह का काम शुरू करने से पहले बैरिकेडिंग की जाए, जिससे मवेशियों और राहगीरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। डीएम ने साफ किया कि झील को ऐसा रूप दिया जाए कि लोग दूर-दराज़ से यहां घूमने आएं और बरेली का एक नया पर्यटन स्थल बनकर उभरे।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आंवला विदुषी सिंह, एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह और डीसी मनरेगा हबीब अंसारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / लिलौर झील के कायाकल्प की दिशा में तेजी, डीएम बोले- बने ऐसा आकर्षण कि दूर-दूर से आएं सैलानी

ट्रेंडिंग वीडियो