scriptगुरुकुल में छात्र की हत्या, पोस्टमार्टम में खुला राज, सिर पर वार, कान-नाक से निकला खून; प्रबंधन हादसा बताता रहा | Patrika News
बरेली

गुरुकुल में छात्र की हत्या, पोस्टमार्टम में खुला राज, सिर पर वार, कान-नाक से निकला खून; प्रबंधन हादसा बताता रहा

जनपद शाहजहांपुर के तिलहर स्थित गुरुकुल आवासीय महाविद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र अनुराग यादव की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई।

बरेलीJul 09, 2025 / 09:18 am

Avanish Pandey

शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर के तिलहर स्थित गुरुकुल आवासीय महाविद्यालय में कक्षा छह में पढ़ने वाले 13 वर्षीय छात्र अनुराग यादव की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। अनुराग के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया, जिससे कान और नाक से खून बहा।

संबंधित खबरें

मामले को दबाने की कोशिश में गुरुकुल प्रबंधन इसे बीमारी का मामला बताता रहा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण चोट मिलने पर पुलिस हरकत में आई।

कन्नौज का रहने वाला था छात्र, अप्रैल में मिला था प्रवेश

मृत छात्र अनुराग यादव, कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र के गांव रामखेड़ा निवासी बृजेश यादव का बेटा था। उसे इसी वर्ष अप्रैल 2025 में गुरुकुल में प्रवेश दिलाया गया था। अनुराग छहवीं कक्षा में पढ़ता था और गुरुकुल में ही रहकर पढ़ाई कर रहा था।

तबीयत बिगड़ने का झांसा, पिता को दी भ्रामक सूचना

अनुराग के पिता बृजेश यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह गुरुकुल संचालक प्रणव आर्य ने उन्हें फोन कर सूचना दी कि अनुराग की तबीयत खराब है और उन्हें वरुण-अर्जुन मेडिकल कॉलेज तुरंत पहुंचने को कहा गया।
जब वे दोपहर को अस्पताल पहुंचे तो अनुराग का शव शवगृह में रखा मिला। बृजेश यादव बोले – “अनुराग से हम केवल गुरुकुल के आचार्य के फोन से ही बात कर पाते थे, क्योंकि छात्रों को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं थी। तीन जुलाई को उसने कहा था कि उसे कुछ बताना है, लेकिन फिर बात टाल दी।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा, पीठ पर भी मिले निशान

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि अनुराग की मौत सिर पर लगी गंभीर चोट के कारण हुई।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि
छात्र के सिर पर भारी वस्तु से वार के निशान हैं
कान व नाक से खून निकलना भी हिंसक हमले का संकेत
पीठ पर भी चोट के निशान मिले हैं, जिससे लगता है कि बल प्रयोग हुआ है

सीसीटीवी कैमरे नहीं, यज्ञशाला बना रहस्य का केंद्र

संचालक प्रणव आर्य के अनुसार, अनुराग सोमवार रात अपने चार साथियों के साथ यज्ञशाला के पास चटाई पर सोया था।
रात लगभग दो बजे एक साथी की नींद खुली तो अनुराग की नाक से खून बहता देख अफरा-तफरी मच गई।
लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो यज्ञशाला के पास कोई कैमरा नहीं लगा मिला, जिससे जांच में मुश्किलें आ रही हैं।
अन्य स्थानों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

हत्या के पीछे गुरुकुल के अंदर का ही कोई हाथ?

एसपी द्विवेदी ने आशंका जताई कि हत्यारा संभवतः गुरुकुल परिसर के अंदर का ही कोई व्यक्ति हो सकता है।
इस मामले में अन्य छात्रों व आचार्यों से भी गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही सच सामने लाने का दावा किया है।

गंभीर सवाल: संस्थान की भूमिका संदेह के घेरे में

क्यों अनुराग के पिता को हत्या के बजाय तबीयत खराब होने की सूचना दी गई?

यदि यह हादसा था, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट और बल प्रयोग की पुष्टि कैसे हुई?
क्या अनुराग किसी मानसिक या शारीरिक प्रताड़ना से गुजर रहा था?

Hindi News / Bareilly / गुरुकुल में छात्र की हत्या, पोस्टमार्टम में खुला राज, सिर पर वार, कान-नाक से निकला खून; प्रबंधन हादसा बताता रहा

ट्रेंडिंग वीडियो