बिन बताए पति ने कर लिया दूसरा निकाह
फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम धंतिया निवासी नाजुल ने बताया कि उसका अपने पति शेरगढ़ निवासी जुनैद पुत्र इरशाद से पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिस कारण वह मायके में रह रही थी। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। महिला के अनुसार आठ माह की बच्ची मोमिना को पति ने अपने पास रखा था। जबकि कोर्ट ने मां को मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन जुनैद ने नाजुल को अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया और बिना बताए मुस्कान नाम की दूसरी महिला से निकाह कर लिया।
व्हाट्सएप स्टेटस से मिली बच्ची की गंभीर हालत की जानकारी
महिला ने बताया कि सोमवार की रात उसे जुनैद के व्हाट्सएप स्टेटस से पता चला कि उसकी बच्ची की तबीयत खराब है। जब उसने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। बाद में पता चला कि मंगलवार को बच्ची की मौत हो गई और उसे बिना बताए गुपचुप तरीके से दफना दिया गया। जब वह इस मामले की शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे डांटकर भगा दिया।
एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार
नाजुल ने अपने पति जुनैद, उसके भाई मैसाद, बहनोई सोहिल और दूसरी पत्नी मुस्कान पर अपनी बच्ची की हत्या का आरोप लगाते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की मांग की है। पीड़िता की मांग है कि मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।