scriptदहेज देने को उधार लिए 4.50 लाख हड़पे, वापस मांगने पर की गाली-गलौज, 5 पर मुकदमा, जाने मामला | The accused robbed 4.50 lakhs, had borrowed money for dowry, abused when asked for return, case filed against 5 | Patrika News
बरेली

दहेज देने को उधार लिए 4.50 लाख हड़पे, वापस मांगने पर की गाली-गलौज, 5 पर मुकदमा, जाने मामला

बारादरी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि सुभाषनगर के रहने वाले युवक से उनकी पहचान थी। युवक ने अपनी बहन की शादी में गाड़ी देने के बात कहकर पीड़ित से साढ़े 4 लाख रुपये उधार लिए थे।

बरेलीMar 30, 2025 / 12:34 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र के रहने वाले एक युवक से रुपये हड़पने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि सुभाषनगर के रहने वाले युवक से उनकी पहचान थी। युवक ने अपनी बहन की शादी में गाड़ी देने के बात कहकर पीड़ित से साढ़े 4 लाख रुपये उधार लिए थे। पीड़ित ने रुपये लौटाने के बाद कही तो आरोपियों ने गाली-गलौज की। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बहन की शादी में गाड़ी देने को लिए थे साढ़े चार रुपये

बारादरी के मोहल्ला राजीव नगर निवासी राजीव कुमार सिंह की पहचान सुभाषनगर के महेशपुरा टाकुरान निवासी सुमित भारती से थी। वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। सुमित की बहन ज्योति भारती का विवाह नवंबर 2024 में हुआ था। विवाह के दौरान सुमित ने अपनी बहन के ससुराल में गाड़ी देने का वादा किया था। लेकिन पैसों की कमी के चलते वे गाड़ी नहीं खरीद सके। जब ज्योति भारती के ससुराल वालों ने गाड़ी देने का दबाव डाला, तो सुमित भारती, उसकी मां और चाचा ने पीड़ित के घर आकर 4.50 लाख रुपये उधार मांगे और बहन का घर टूटने की दुहाई दी। काफी दबाव में आकर पीड़ित ने अलग-अलग तिथियों में नकद और ऑनलाइन माध्यम से रकम दे दी।

पैसे लौटाने की बात पर भड़के आरोपी, की गाली गलौज

सुमित और उसके परिवार ने वादा किया था कि वे दो महीने के भीतर रुपये लौटा देंगे, लेकिन तय समय बीतने के बाद भी उन्होंने पैसा नहीं लौटाया। जब पीड़ित ने कई बार तकादा किया तो वे टालमटोल करने लगे। 10 फरवरी को पीड़ित अयूब खां चौराहे के पास पहुंचा, तो वहां उसकी मुलाकात सुमित भारती, सिद्धू और अर्जित से हुई। जब उसने पैसे लौटाने की बात की, तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुमित, उसकी मां रामरती देवी, चाचा नन्दराम, भाई सिद्धू और अर्जित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Hindi News / Bareilly / दहेज देने को उधार लिए 4.50 लाख हड़पे, वापस मांगने पर की गाली-गलौज, 5 पर मुकदमा, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो