scriptप्रेमी संग भागी युवती ने धर्म बदलकर रचाया विवाह, चाचा-चाची को बताया जान का दुश्मन, एसएसपी से मांगी सुरक्षा | The girl who went with her lover changed her religion and got married, asked for protection from her family saying that her life was in danger | Patrika News
बरेली

प्रेमी संग भागी युवती ने धर्म बदलकर रचाया विवाह, चाचा-चाची को बताया जान का दुश्मन, एसएसपी से मांगी सुरक्षा

मंतशा ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह वरमाला और शादी के जोड़े में नजर आ रही है। वीडियो में मंतशा ने बताया कि वह स्वेच्छा से हरीशंकर उर्फ लुक्का के साथ गई थी और अब उससे शादी कर चुकी है।

बरेलीMay 04, 2025 / 12:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। बारादरी क्षेत्र में प्रेमी के साथ घर से लापता हुई युवती मंतशा ने धर्म परिवर्तन कर प्रेम विवाह कर लिया है। युवती ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर अपने विवाह की पुष्टि करते हुए खुद को पूरी तरह सुरक्षित बताया है। साथ ही परिजनों से जान का खतरा बताते हुए बरेली एसएसपी से सुरक्षा की मांग की है।

संबंधित खबरें

मंतशा ने सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ अपनी शादी की तस्वीरें भी साझा की हैं, जिनमें वह वरमाला और शादी के जोड़े में नजर आ रही है। वीडियो में मंतशा ने बताया कि वह स्वेच्छा से हरीशंकर उर्फ लुक्का के साथ गई थी और अब उससे शादी कर चुकी है। उसका कहना है कि उस पर कोई दबाव नहीं है और वह अपने फैसले से पूरी तरह संतुष्ट है।

परिजनों पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने का आरोप

युवती ने आरोप लगाया कि उसके परिजनों ने प्रेमी हरीशंकर और उसके परिजनों के खिलाफ बारादरी थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने दावा किया कि उसके चाचा-चाची उसे जान से मारने की धमकी दे चुके हैं, जिस कारण वह थाने जाकर बयान नहीं दे सकती। वीडियो में मंतशा ने कहा, “अगर मैं थाने गई, तो चाचा-चाची रास्ते में ही मुझे जान से मार देंगे। इसलिए मेरी गुजारिश है कि मेरे इस बयान को गंभीरता से लिया जाए और मुझे सुरक्षा दी जाए।”

पुलिस की जांच जारी, बयान के बाद होगी कार्रवाई

एक अप्रैल को युवती के घर से गायब होने के बाद परिजनों ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल भी बन गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। युवती के सामने आने और बयान देने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच मंतशा ने अपील की है कि उसके ससुराल पक्ष को परेशान न किया जाए क्योंकि वह स्वेच्छा से उनके साथ रह रही है और पूरी तरह सुरक्षित है।

Hindi News / Bareilly / प्रेमी संग भागी युवती ने धर्म बदलकर रचाया विवाह, चाचा-चाची को बताया जान का दुश्मन, एसएसपी से मांगी सुरक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो