scriptलड़की वालों ने बरातियों को पीटा, महिलाओं समेत 6 लोग घायल, 14 पर एफआईआर दर्ज | The girl's family beat up the baraatis, 6 people including women injured, FIR lodged against 14 | Patrika News
बरेली

लड़की वालों ने बरातियों को पीटा, महिलाओं समेत 6 लोग घायल, 14 पर एफआईआर दर्ज

सीबीगंज के मोहल्ला खलीलपुर निवासी कौशल किशोर ने बताया कि वह रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे कार से पत्नी, बहन, बेटी और अन्य परिजनों के साथ अपने परिचित घासीराम के यहां एक शादी समारोह में गए हुए थे, वहां से लौटते समय उन पर हमला कर दिया।

बरेलीApr 23, 2025 / 03:25 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में शादी समारोह से घर लौट रहे एक परिवार पर लड़की पक्ष के कुछ लोगों ने रविवार देर रात जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने रास्ते में कार को डंडों से तोड़ा और फिर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। हमले में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित ने दो नामजद समेत 14 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सीबीगंज के मोहल्ला खलीलपुर निवासी कौशल किशोर ने बताया कि वह रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे कार से पत्नी, बहन, बेटी और अन्य परिजनों के साथ अपने परिचित घासीराम के यहां एक शादी समारोह में गए हुए थे, वहां से लौटते समय उन पर हमला कर दिया।

कार से खिंचकर लाठी-डंडों से पीटा, छह लोग घायल

पीड़ित के अनुसार रास्ते में अचानक किसी ने पीछे से कार पर डंडा मारा, जिससे पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया। जब वह कार से बाहर निकले तो सामने रंजीत कुमार, चंद्रपाल और उनके साथ मौजूद करीब दर्जन भर लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे। इन लोगों ने कौशल किशोर, उनकी पत्नी, बहन, बेटी समेत कार में बैठे सभी लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

आरोपियों ने दी जान से मारनी की धमकी, एफआईआर

हमले की सूचना मिलते ही मौके पर बुआ का बेटा विवेक कुमार और प्रियांश आर्य पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में विवेक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि योगेश्वरी के हाथ में गहरे घाव हो गए हैं। कौशल किशोर ने बताया कि हमलावरों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Bareilly / लड़की वालों ने बरातियों को पीटा, महिलाओं समेत 6 लोग घायल, 14 पर एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो