सीबीगंज के मोहल्ला खलीलपुर निवासी कौशल किशोर ने बताया कि वह रविवार रात करीब साढ़े 12 बजे कार से पत्नी, बहन, बेटी और अन्य परिजनों के साथ अपने परिचित घासीराम के यहां एक शादी समारोह में गए हुए थे, वहां से लौटते समय उन पर हमला कर दिया।
कार से खिंचकर लाठी-डंडों से पीटा, छह लोग घायल
पीड़ित के अनुसार रास्ते में अचानक किसी ने पीछे से कार पर डंडा मारा, जिससे पीछे का शीशा चकनाचूर हो गया। जब वह कार से बाहर निकले तो सामने रंजीत कुमार, चंद्रपाल और उनके साथ मौजूद करीब दर्जन भर लोग पहले से ही घात लगाए बैठे थे। इन लोगों ने कौशल किशोर, उनकी पत्नी, बहन, बेटी समेत कार में बैठे सभी लोगों पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
आरोपियों ने दी जान से मारनी की धमकी, एफआईआर
हमले की सूचना मिलते ही मौके पर बुआ का बेटा विवेक कुमार और प्रियांश आर्य पहुंचे, लेकिन हमलावरों ने उन्हें भी बुरी तरह पीट दिया। इस हमले में विवेक के सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि योगेश्वरी के हाथ में गहरे घाव हो गए हैं। कौशल किशोर ने बताया कि हमलावरों ने परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित ने इज्जतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।