आरोपियों ने परिवार को दी जान से मारने की धमकी
बारादरी के मोहल्ला रोहली टोला निवासी आतिर अली की जमीन पर सेमलखेड़ा के डेयरी संचालक नसरू, उसके भाई जफर, बबलू, मोइनुद्दीन और नईमुद्दीन ने अवैध कब्जा कर रखा था। कब्जा छोड़ने के बदले आरोपियों ने आतिर से 60 लाख रुपये रंगदारी के रूप में वसूल लिए, लेकिन फिर भी कब्जा नहीं छोड़ा। आतिर ने जब इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई, तो आरोपी हाईकोर्ट से स्टे ले आए और फिर दबंगई करने लगे। 19 फरवरी की दोपहर जब आतिर अपने बारातघर के पास मौजूद थे, तो आरोपियों ने उन्हें धमकाया और पूरे परिवार को जान से मारने की चेतावनी दी।
फर्जी एग्रीमेंट बनाकर जमीन पर कराया कब्जा
आतिर अली का आरोप है कि 24 दिसंबर 2024 को आरोपियों ने उनकी जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को कब्जा दिला दिया। 19 फरवरी की रात, जब आतिर बारातघर से वापस लौट रहे थे, तो उन पर हमला कर दिया गया। इस दौरान मारपीट के साथ फायरिंग भी की गई और उनसे चेन व 10 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस ने दोनों घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज कर लिए हैं।
पहले से दर्ज हैं सात मुकदमे
आतिर अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपियों के खिलाफ थाना बारादरी में पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से चार मामलों में वे वांछित भी चल रहे हैं। बावजूद इसके, एक मामले में हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे लेकर आए होने के कारण वे खुलेआम धमका रहे हैं।