scriptपीलीभीत के इस थाने के दरोगा ने शराब के नशे में मचाया उत्पाद, हो गए सस्पेंड | The inspector of this police station of Pilibhit created a ruckus under the influence of alcohol and was suspended | Patrika News
बरेली

पीलीभीत के इस थाने के दरोगा ने शराब के नशे में मचाया उत्पाद, हो गए सस्पेंड

पीलीभीत के बरखेड़ा में किराये के मकान में रह रहा दरोगा शराब के नशे के धुत होकर पड़ोसी के घर में घुस गया। उसने गाली-गलौज की।

बरेलीDec 10, 2024 / 08:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत के बरखेड़ा में किराये के मकान में रह रहा दरोगा शराब के नशे के धुत होकर पड़ोसी के घर में घुस गया। उसने गाली-गलौज की। काफी देर तक हंगामा करता रहा। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीड़ित की शिकायत पर दरोगा को निलंबित किया गया है।

बरखेड़ा थाने में तैनात है दरोगा सैनी

बरखेड़ा थाने में तैनात एसएसआई मनोज कुमार सैनी कस्बे के वार्ड नौ में किराए पर रहते हैं। आरोप है कि मंगलवार दोपहर करीब एक बजे पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में शराब के नशे में धुत दरोगा होकर घुस गए। उनसे बेवजह गाली गलौज करने लगे। बताते हैं कि दरोगा जब घर में घुसे उस समय महिलाएं कपड़े बदल रही थीं।

मकान मालिक की शिकायत पर की गई कार्रवाई

मकान मालिक ने बताया कि दरोगा ने घर में घुसकर जमकर उत्पात मचाया। पांच हजार रुपये और मोबाइल उठा ले गए। दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी मुकेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी दरोगा मनोज कुमार सैनी को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत के इस थाने के दरोगा ने शराब के नशे में मचाया उत्पाद, हो गए सस्पेंड

ट्रेंडिंग वीडियो