scriptफंदे से झूलते बेटे को देख मां, बहन ने भी उठा लिया दिल दहला देने वाला कदम…गांव में पसरा सन्नाटा | Seeing the son hanging from the noose, the mother and sister also consumed poison… Sister died, mother is serious | Patrika News
गोरखपुर

फंदे से झूलते बेटे को देख मां, बहन ने भी उठा लिया दिल दहला देने वाला कदम…गांव में पसरा सन्नाटा

गोरखपुर में आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार में आज दिल दहला देने वाली घटना हो गई। मामूली बात पर बेटे और मां में इस कदर विवाद हुआ कि बेटे ने घर आकर आत्महत्या कर लिया।

गोरखपुरMay 01, 2025 / 12:23 pm

anoop shukla

गोरखपुर में बुधवार को एक झकझोर देने वाली घटना हो गई है। जिले के हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र में एक युवक ने मां, बहन से विवाद के बाद फंदे से लटक कर सुसाइड कर लिया। कमरे में फंदे से बेटे को झूलते देख बदहवास मां और बहन भी जहर खा लीं। ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां बहन की मौत हो गई है वहीं गुरुवार की सुबह मां की भी मेडिकल कालेज में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

मुरादाबाद में हुआ भीषण हादसा, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, मच गया कोहराम

कमरा खुलते ही दिखा फंदे से लटकता बेटा, मां और बहन ने भी खाया जहर

दिल दहला देने वाली यह घटना हरपुर बुदहट थानाक्षेत्र के कुचडेहरी की है। इस गांव का मोहित कन्नौजिया मुंबई में काम करता है, कुछ दिनों पहले ही वह घर आया था।बुधवार को वह अपनी मां कौशिल्या और बहन सुप्रिया के साथ हरपुर जा रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर उसकी मां से कहासुनी हो गई। इसके बाद मोहित वापस घर लौट आया और कमरे में जाकर फंदे से लटक कर जान दे दिया लगा ली। जब मां और बहन दवा लेकर घर वापस लौटीं, तो उन्होंने मोहित को फंदे से लटका हुआ देखा। यह देख दोनों बदहवास होकर जहरीला पदार्थ खा लीं

बहन और मां की भी हुई मौत

घर में चीख पुकार सुन ग्रामीण भी इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचना दिए। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं मां-बेटी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने सुप्रिया को मृत घोषित कर दिया। जबकि, मां कौशिल्या की हालत अभी नाजुक बनी हुई है। उनका बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मोहित के पिता अंगद कन्नौजिया की कई साल पहले मौत हो चुकी थी। घटना के बाद टोले में भी सन्नाटा पसरा हुआ है, पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी सुसाइड की असल वजह की पुष्टि नहीं हो सकी है।

Hindi News / Gorakhpur / फंदे से झूलते बेटे को देख मां, बहन ने भी उठा लिया दिल दहला देने वाला कदम…गांव में पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो