scriptचोर नहीं ये तो बदमाश हैं, पुलिस को देखते की करने लगे फायरिंग, चार गिरफ्तार, चार तमंचे मिले | Patrika News
बरेली

चोर नहीं ये तो बदमाश हैं, पुलिस को देखते की करने लगे फायरिंग, चार गिरफ्तार, चार तमंचे मिले

शहर में अपराध पर शिकंजा कसते हुए कैंट पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी के पैर में गोली लगी, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी दूसरे जिले के रहने वाले हैं। यह लंबे समय से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

बरेलीFeb 01, 2025 / 05:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में अपराध पर शिकंजा कसते हुए कैंट पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक आरोपी के पैर में गोली लगी, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी दूसरे जिले के रहने वाले हैं। यह लंबे समय से घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने किया मामले का खुलासा

सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव ने बताया थाना इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चार लड़के दो बाइक पर कैंट के कटपुला पुल के पास से होकर जाने वाले हैं और उनके पास अवैध असलहे भी हैं। सूचना पर पुलिस ने कटपुला पुल के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की। थोड़ी देर बाद, मनपुरिया मार्ग से दो बाइकें आती हुई दिखाई दीं। पुलिस ने टार्च की रोशनी डालकर रुकने का इशारा किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जबाबी कार्रवाई में फायरिंग कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमें से एक के पैर में गोली लगी। वहीं दो आरोपी मौके से फरार हो गए।

आरोपियों की पहचान

आशीष पुत्र नरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी कस्बा व थाना महेशगंज तहसील कुन्डा जिला प्रतापगढ़ के पास से तलाशी के दौरान एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। तालिब हुसैन पुत्र अजमत खान निवासी ग्राम टहापियारी नवादा थाना नवाबगंज से तलाशी के दौरान एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। अनमोल पुत्र रामबहादुर निवासी फरकपुर थाना फरीदपुर के पास से भी तलाशी के दौरान एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। प्रियांशु पुत्र हरी शंकर निवासी सराय अधत थाना नयागांव जिला एटा से भी एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।

गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा पुरुस्कार

इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम विनोद कुमार त्यागी, एसएसई मनफूल सिंह, नकटिया चौकी प्रभारी मोहित चौधरी, रिसाला चौकी प्रभारी पवन कुमार, दरोगा, जाकिर अली, नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल इश्तियाक अहमद, मुकुट सिंह, कांस्टेबल रियाज अहमद, अजय कुमार व एसओजी प्रभारी और उनकी पूरी टीम शामिल रही। सीओ प्रथम ने पूरी टीम को 10 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषण की है।

Hindi News / Bareilly / चोर नहीं ये तो बदमाश हैं, पुलिस को देखते की करने लगे फायरिंग, चार गिरफ्तार, चार तमंचे मिले

ट्रेंडिंग वीडियो