script‘गौकशी कराने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी’, बरेली में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला | Patrika News
बरेली

‘गौकशी कराने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी’, बरेली में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला।

बरेलीApr 01, 2025 / 05:11 pm

Prateek Pandey

cm yogi in varanasi
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग गौकशी को बढ़ावा देते हैं और कसाइयों से संबंध रखते हैं, वे गौ माता की सेवा को नहीं समझ सकते। उनके लिए गोबर में सिर्फ दुर्गंध ही होगी।

गौकशी कराने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी: सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बरेली में 133 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत 933 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी ने निराश्रित गौवंश को सड़क पर छोड़ दिया। सपा प्रमुख कहते हैं कि उन्हें गोबर से दुर्गंध आती है। जो लोग गौकशी को बढ़ावा देते थे और कसाइयों के साथ जिनके गहरे संबंध थे, वे गौ माता की सेवा का महत्व नहीं समझ सकते। उन्हें तो गौ माता के गोबर में ही दुर्गंध नजर आएगी, लेकिन अपने कर्मों की दुर्गंध का अहसास नहीं होगा।”
यह भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन को बताया असंवैधानिक, 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश

योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि सपा की असलियत यही है कि उन्होंने गौ माता को कसाइयों के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि “जब हमारी सरकार ने गौ तस्करों और कसाइयों पर कार्रवाई की और उन्हें जेल भेजा, तब इन्हें परेशानी हुई।”

अखिलेश यादव के दुर्गंध वाले बयान पर किया पलटवार

सीएम योगी का यह बयान सपा प्रमुख अखिलेश यादव की एक हालिया टिप्पणी के जवाब में आया है। अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा था, “भाजपा के लोगों की नफरत की दुर्गंध है। मैं कन्नौज के सुगंध वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा की इस दुर्गंध को हटाएं।” उन्होंने आगे कहा था कि भाजपा गौशालाएं बनाकर लोगों को गुमराह कर रही है।
यह भी पढ़ें

पति के शराब पीने की सजा मौत! पत्नी ने पति को बांके से काटा, खून के छींटों ने खोला राज

योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के इस बयान पर तंज कसते हुए कहा कि सपा को हमेशा से ही गौ माता की सेवा में दुर्गंध नजर आती रही है। उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के लोग अब जनता को गुमराह नहीं कर सकते। उत्तर प्रदेश की जनता अब सच जान चुकी है और ऐसे लोगों को सही जवाब देगी।”

Hindi News / Bareilly / ‘गौकशी कराने वालों को गोबर में दुर्गंध ही मिलेगी’, बरेली में सीएम योगी का अखिलेश यादव पर हमला

ट्रेंडिंग वीडियो