scriptहनुमान मंदिर से सामने चाइनीज मांझे की चपेट में आईं तीन युवतियां, एक की आंख बाल-बाल बची | Three girls were injured after coming in contact with Chinese Manjha in front of Hanuman Temple, their eyes were saved by a whisker | Patrika News
बरेली

हनुमान मंदिर से सामने चाइनीज मांझे की चपेट में आईं तीन युवतियां, एक की आंख बाल-बाल बची

कोतवाली क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवतियां घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

बरेलीMar 02, 2025 / 07:18 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र में चाइनीज मांझे की चपेट में आने से स्कूटी सवार तीन युवतियां घायल हो गईं। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी।

नौकरी पर जाते समय हुआ हादसा

किला क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय दीपिका अपनी सहेलियों सिमरन और नंदा के साथ स्कूटी से अपने काम पर जा रही थीं। सिविल लाइंस स्थित हनुमान मंदिर के पास अचानक सड़क पर लटक रहे चाइनीज मांझे की चपेट में आ गईं। हादसे में दीपिका सबसे ज्यादा घायल हुईं। स्थानीय लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मरहम-पट्टी की। प्रशासन द्वारा चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाने और इसके खिलाफ अभियान चलाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन यह मांझा अब चोरी-छिपे बाजारों में बिक रहा है। इतना ही नहीं, यह आशंका भी जताई जा रही है कि अब यह खतरनाक मांझा शहर के ही विभिन्न हिस्सों में तैयार किया जा रहा है।

चाइनीज मांझे का बढ़ता खतरा

बरेली में चाइनीज मांझे से होने वाली घटनाएं आम होती जा रही हैं। खासकर किला ओवरब्रिज और आसपास के इलाकों में मांझे की चपेट में आकर घायल होने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस घटना ने फिर से प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की उपलब्धता और इसका लगातार इस्तेमाल बड़ी चिंता का विषय बन गया है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को रोका जा सके।

Hindi News / Bareilly / हनुमान मंदिर से सामने चाइनीज मांझे की चपेट में आईं तीन युवतियां, एक की आंख बाल-बाल बची

ट्रेंडिंग वीडियो