2900 स्थानों पर होलिका दहन, 80 जुलूसों की निगरानी
एसएसपी ने बताया कि जिले में कुल 2900 स्थानों पर होलिका दहन होगा और 80 होली जुलूसों के दौरान पुलिस बॉक्स फॉर्मेशन में ड्यूटी करेगी। संवेदनशील क्षेत्रों में छतों पर भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ड्रोन कैमरों की मदद से गलियों और छतों की गतिविधियों की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी अधिकारी जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं। विशेष रूप से मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील क्षेत्रों की कड़ी निगरानी की जा रही है। एसएसपी के अनुसार, 75 इंस्पेक्टर, 500 दरोगा, 500 हेड कांस्टेबल और 1100 कांस्टेबल व महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
24 घंटे सोशल मीडिया पर नजर
एडीजी ने निर्देश दिया कि होली और जुमे के आयोजनों के दौरान डीजे की आवाज नियंत्रित रहे। भड़काऊ या फूहड़ गाने बजाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। गलत पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। थानों में पीस कमेटी के सदस्यों को भी अहम जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने साफ किया कि यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।