scriptबदायूं में दर्दनाक हादसा: बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर | Patrika News
बरेली

बदायूं में दर्दनाक हादसा: बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

वजीरगंज इलाके में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चार घरों के चिराग बुझ गए।

बरेलीJul 10, 2025 / 08:54 pm

Avanish Pandey

बिहार में दर्दनाक हादसा (प्रतीकात्मक फोटो)

बदायूं। वजीरगंज इलाके में गुरुवार शाम दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइकों के परखच्चे उड़ गए और चार घरों के चिराग बुझ गए।

संबंधित खबरें

यह हादसा वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन-करखेड़ी मार्ग पर गुरुवार शाम करीब सात बजे हुआ। चश्मदीदों के मुताबिक, दोनों बाइकों की स्पीड काफी तेज थी। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से दोनों आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर होते ही बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और लहूलुहान हो गए।

हादसे में इन लोगों की गई जान

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान करखेड़ी गांव निवासी सोमपाल (55), बच्चू सिंह (55), संजय (30) और अमरसिंह (38) के रूप में हुई है। वहीं, हादसे में गांव का ही युवक आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव

मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, कोहराम मच गया। अस्पताल में परिजनों की चीख-पुकार सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है।

Hindi News / Bareilly / बदायूं में दर्दनाक हादसा: बाइक की आमने-सामने टक्कर में 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो