script13 जनवरी से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को | Patrika News
बरेली

13 जनवरी से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

पीएम श्री स्कूल कक्षा 6 में 2025-26 सत्र के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर होगी।

बरेलीJan 10, 2025 / 08:54 am

Avanish Pandey

बरेली। पीएम श्री स्कूल कक्षा 6 में 2025-26 सत्र के लिए प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विभिन्न केंद्रों पर होगी।

परीक्षा केंद्र

मीरगंज: राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज

फतेहगंज पश्चिमी: जानकी देवी इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज अगरास

बहेड़ी: एमजीएम इंटर कॉलेज

भदपुरा: जेपीएन इंटर कॉलेज नवाबगंज

भोजीपुरा: आदर्श निकेतन इंटर कॉलेज, आटामांडा
भुता: भारत सेवक समाज इंटर कॉलेज, राजपुरी नवादा

बिथरी चैनपुर: दरवारी लाल शर्मा इंटर कॉलेज, रिठौरा

फरीदपुर: सीएएस इंटर कॉलेज

आलमपुर जाफरावाद: राम भरोसे इंटर कॉलेज, देवचरा

क्यारा: राजकीय इंटर कॉलेज, कोतवाली के पास
मझगवां: राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, आंवला

नवाबगंज: श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज

रामनगर आंवला: चाचा नेहरू इंटर कॉलेज

रिच्छा: धनीराम इंटर कॉलेज, दमखोदा

शेरगढ़: लाला लाजपतराम इंटर कॉलेज

विश्वविद्यालय में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के निर्देश

बरेली विश्वविद्यालय ने सभी संबद्ध कॉलेजों को 13 जनवरी से 15 फरवरी के बीच स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की प्रयोगात्मक/आंतरिक परीक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए (प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर)

एमए, एमएससी, एमकॉम (प्रथम, तृतीय सेमेस्टर)
प्रश्नों का मूल्यांकन बाह्य और आंतरिक परीक्षकों द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार ने कहा है कि 15 फरवरी के बाद अंक स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इग्नू में प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी

बरेली कॉलेज स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केंद्र में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। गुरुवार को सहायक क्षेत्रीय निदेशक कीर्ति विक्रम सिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और इसकी व्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की। प्रवेश प्रक्रिया और जानकारी के लिए बरेली कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र पर संपर्क किया जा सकता है।

भूगोल मिडटर्म परीक्षा

बरेली कॉलेज में बीए तृतीय सेमेस्टर के भूगोल (माइनर) विषय की परीक्षा शनिवार सुबह 10 बजे भूगोल विभाग में आयोजित की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / 13 जनवरी से शुरू होंगी विश्वविद्यालय की प्रयोगात्मक परीक्षाएं, नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को

ट्रेंडिंग वीडियो