scriptप्रेमनगर में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को दो घंटे में किया गिरफ्तार, गया जेल | Video of an old man being beaten up in Premnagar goes viral, accused arrested within two hours and sent to jail | Patrika News
बरेली

प्रेमनगर में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को दो घंटे में किया गिरफ्तार, गया जेल

प्रेमनगर क्षेत्र में बुजुर्ग को पीटने और दबंगई करने के आरोपी सिद्धार्थ पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्र के शाहबाद का निवासी आरोपी ने सराफ अरुण वर्मा की दुकान पर बैठे बुजुर्ग की बेवजह पिटाई की थी। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें वह दुकान पर बैठे बुजुर्ग को थप्पड़ मारते दिख रहा है।

बरेलीMay 17, 2025 / 04:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। प्रेमनगर क्षेत्र में बुजुर्ग को पीटने और दबंगई करने के आरोपी सिद्धार्थ पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्षेत्र के शाहबाद का निवासी आरोपी ने सराफ अरुण वर्मा की दुकान पर बैठे बुजुर्ग की बेवजह पिटाई की थी। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसमें वह दुकान पर बैठे बुजुर्ग को थप्पड़ मारते दिख रहा है। आरोपी पर सराफ ने भी रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
सराफ अरुण वर्मा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ पांडेय उर्फ सिद्धू शराब पीकर मोहल्ले के लोगों से मारपीट करता है। दुकान पर आकर उनसे रंगदारी मांगता है। न देने पर जान से मारने की धमकी देता है। शनिवार को वह दुकान के बाहर गाली गलौज कर रहा था। अभी थोड़े दिन पहले उसने उनकी दुकान पर बैठे अमित सक्सेना नाम के बुजुर्ग को पीट दिया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

रंगदारी मांगने आता था आरोपी

पीड़ित अरुण वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी युवक, जो शाहबाद का निवासी है, लगातार उनकी दुकान पर आकर पैसों की मांग करता था। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें थप्पड़ मारे और बदसलूकी की। प्रेमनगर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। आरोपी की पहचान शाहबाद निवासी 29 वर्षीय सिद्धार्थ पांडेय पुत्र स्व. धीरेन्द्र हरि पांडेय के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।

पेशी के बाद जेल भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी अभियान में प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी, शाहबाद चौकी प्रभारी आशीष कुमार, कांस्टेबल सौरभ और प्रदीप ने विशेष भूमिका निभाई।

Hindi News / Bareilly / प्रेमनगर में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने आरोपी को दो घंटे में किया गिरफ्तार, गया जेल

ट्रेंडिंग वीडियो