सराफ अरुण वर्मा ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। जिसमें आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ पांडेय उर्फ सिद्धू शराब पीकर मोहल्ले के लोगों से मारपीट करता है। दुकान पर आकर उनसे रंगदारी मांगता है। न देने पर जान से मारने की धमकी देता है। शनिवार को वह दुकान के बाहर गाली गलौज कर रहा था। अभी थोड़े दिन पहले उसने उनकी दुकान पर बैठे अमित सक्सेना नाम के बुजुर्ग को पीट दिया था। इसी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
रंगदारी मांगने आता था आरोपी
पीड़ित अरुण वर्मा ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी युवक, जो शाहबाद का निवासी है, लगातार उनकी दुकान पर आकर पैसों की मांग करता था। जब उन्होंने विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें थप्पड़ मारे और बदसलूकी की। प्रेमनगर पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू की। आरोपी की पहचान शाहबाद निवासी 29 वर्षीय सिद्धार्थ पांडेय पुत्र स्व. धीरेन्द्र हरि पांडेय के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
पेशी के बाद जेल भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तारी अभियान में प्रेमनगर थाना प्रभारी आशुतोष रघुवंशी, शाहबाद चौकी प्रभारी आशीष कुमार, कांस्टेबल सौरभ और प्रदीप ने विशेष भूमिका निभाई।