scriptहोली पर ACB बड़ी कार्रवाई, कार्यालय की दराज से मिले 1.90 लाख, जेब में रखे थे दस हजार रुपए | AAO caught in acb surprise checking in Balotra | Patrika News
बाड़मेर

होली पर ACB बड़ी कार्रवाई, कार्यालय की दराज से मिले 1.90 लाख, जेब में रखे थे दस हजार रुपए

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बाड़मेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा उपतहसील में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) आशीष रंजन विश्वास को 2,29,000 की नकदी के साथ पकड़ा।

बाड़मेरMar 13, 2025 / 02:23 pm

Kamlesh Sharma

ACB Trap

Demo Image

बालोतरा। होली से ठीक पहले भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बाड़मेर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दुधवा उपतहसील में तैनात सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) आशीष रंजन विश्वास को 2,29,000 की नकदी के साथ पकड़ा। पूछताछ में आरोपी अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई।

संबंधित खबरें

एसीबी को सूचना मिली थी कि आरोपी अधिकारी होली की छुट्टियों से पहले स्टांप वेंडर, डीड राइटर और पंजीयन दलालों से रिश्वत की रकम इकट्ठा कर रहा है। इस सूचना के आधार पर एसीबी टीम ने बुधवार को आकस्मिक जांच अभियान चलाया और अधिकारी को कार्यालय में ही दबोच लिया। एसीबी ने जब आरोपी के कार्यालय और उसके वाहन की तलाशी ली, तो कुल 2.29 लाख की नकदी बरामद हुई।
यह भी पढ़ें

JDA इंजीनियर के कई ठिकानों पर एसीबी का छापा, 100 से अधिक जमीनों के मिले दस्तावेज, यहां पर भी किया निवेश

अन्य कर्मचारियों-अधिकारियों की भूमिका की जांच

कार्रवाई एसीबी बाड़मेर इकाई के एएसपी नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। अभियान की निगरानी एसीबी जोधपुर रेंज के डीआईजी हरेन्द्र महावर और एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव कर रहे हैं। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। मामले में और भी सरकारी अधिकारियों या कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है।

क्या मिला

1,90,000 – कार्यालय की दराज से
10,000 – आरोपी की जींस की जेब से
29,000 – उसके वाहन की दराज से

Hindi News / Barmer / होली पर ACB बड़ी कार्रवाई, कार्यालय की दराज से मिले 1.90 लाख, जेब में रखे थे दस हजार रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो