नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास किया
थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मजल- लाखेटा सडक़ मार्ग पर नाकाबंदी की। मजल गांव की ओर से आ रही बाइक को रोका। इस दौरान बाइक चालक ने नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ
तलाशी में सफेद थैली व काले बैग में अलग-अलग रखे कुल 12.110 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद कर ओमाराम विश्रोई पुत्र वरिंगाराम व उसकी पत्नी नेनुड़ी निवासी भाखरपुरा पुलिस थाना रोहट को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ कर रही है।