scriptबाइक पर घूमकर बेच रहे थे अवैध डोडा-पोस्त, नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास, दम्पती गिरफ्तार | Couple arrested for selling poppy husk while roaming on bike and trying to break blockade | Patrika News
बाड़मेर

बाइक पर घूमकर बेच रहे थे अवैध डोडा-पोस्त, नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास, दम्पती गिरफ्तार

गांव की ओर से आ रही बाइक को रोका। इस दौरान बाइक चालक ने नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

बाड़मेरJan 29, 2025 / 10:23 pm

Mahendra Trivedi

बाइक पर घूमकर डोडा-पोस्त बेचने के मामले में समदड़ी थाना पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दम्पती को गिरफ्तार किया है। तलाशी में कुल 12.110 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला

नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास किया

थानाधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मजल- लाखेटा सडक़ मार्ग पर नाकाबंदी की। मजल गांव की ओर से आ रही बाइक को रोका। इस दौरान बाइक चालक ने नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास किया। पुलिस ने उसे दबोच लिया।

मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ

तलाशी में सफेद थैली व काले बैग में अलग-अलग रखे कुल 12.110 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने मादक पदार्थ बरामद कर ओमाराम विश्रोई पुत्र वरिंगाराम व उसकी पत्नी नेनुड़ी निवासी भाखरपुरा पुलिस थाना रोहट को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से मादक पदार्थ को लेकर पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Barmer / बाइक पर घूमकर बेच रहे थे अवैध डोडा-पोस्त, नाकाबंदी तोडऩे का प्रयास, दम्पती गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो