ये ट्रेन भी इलेक्ट्रिक इंजन से चलेंगी
इसी तरह ट्रेन 12997/12998, बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस 16 अप्रेल तथा ट्रेन 21901/21902, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 18 अप्रेल से इलेक्ट्रिक लोको से चलना प्रारंभ हो जाएगी बाद में चरणबद्ध तरीके से अन्य ट्रेनों को भी इलेक्ट्रिक लोको से संचालित किया जाएगा।राजस्थान में बिछेगी 185 KM लंबी नई रेल लाइन! जानिए किन इलाके के लोगों को मिलेगा फायदा
इलेक्ट्रिक ट्रैक के फायदे
-इलेक्ट्रिक इंजन तुरंत गति पकड़ता है, इससे समय बचेगा।-ट्रेन तुंरत स्पीड पकड़ेगी और नियंत्रण में भी आसानी होगी।
-माल गाड़ियों को भी तेज गति मिलती है।
-इलेक्ट्रिक इंजन से कच्चे तेल पर निर्भरता कम होगी।
-कोयला, धुआं, और हानिकारक गैसों से बचाव होगा।
-इलेक्ट्रिक इंजन चलने से पर्यावरण को नुकसान नहीं होगा।