बाड़मेर जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में लूणु खुर्द गांव निवासी गणपत सिंह गाएं चराने खेत गया था। इस बीच कुछ गाएं पहाड़ों की तरफ चली गईं। गणपत जब गायों को लेने पहाड़ी की तरफ गया तो उसे बदबू आई। जब उसने जाकर देखा तो एक मानव कंकाल पड़ा दिखाई दिया।
नहीं हो पाई शिनाख्त
इस पर स्थानीय जनप्रतिनिधि को सूचना दी। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार शव को जानवरों ने नोंच लिया था। बाड़मेर ग्रामीण थानाधिकारी विक्रम दान चारण ने बताया कि कंकाल को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। कंकाल 15 दिन से ज्यादा पुराना लग रहा है। कंकाल की डीएनए जांच करवाई जाएगी। फिलहाल शिनाख्त नहीं हुई है।