तीये की शोक सभा में हादसा
थानसिंह डोली ने बताया कि गांव में सोमवार को लाखाराम देवासी के घर तीये की बैठक चल रही थी। उस समय टेंट के नीचे 40 से ज्यादा लोग बैठे हुए थे। ऐसे में टेंट के पास पत्थर की पट्टी पर लगे मीटर में आ रही बिजली की केबल पट्टी टूटने से अचानक नीचे गिर गई। जिससे टेंट के लिए लगे पाइपों में करंट दौड़ गया। इससे चीख-पुकार मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे। वहीं करंट की चपेट में 10 लोग आ गए।
गोद में उठाकर अस्पताल में दौड़े लोग
करंट की चपेट में आए लोगों को राजकीय नाहटा जिला अस्पताल में एंबुलेंस और निजी वाहनों से लाया गया। एम्बुलेंस के अस्पताल पहुंचने पर परिजन झुलसे लोगों को गोद में उठाकर वार्ड की और दौड़ने लगे। वहीं अस्पताल में हादसे की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ भी उमड़ गई। अस्पताल में मृतकों के परिजन विलाप करते दिखाई दिए।
कुल्हाड़ी से वार कर की दोस्त की नृशंस हत्या, आरोपी बोला- बदला ले लिया
दो की मौत, सात भर्ती, एक रेफर
अस्पताल में चिकित्सकों ने अमराराम (70) पुत्र पूसाराम निवासी उमरलाई और हरमलराम (35) पुत्र कोहलाराम निवासी कनाना गांव को मृत घोषित कर दिया। वहीं करंट से झुलसे लोगों में कनाना गांव निवासी कोहलाराम (80) पुत्र बनाराम, जुंझाराम (80) पुत्र चिमनाराम, सांगाराम (40) पुत्र गणेशाराम व हराराम (65) पुत्र सवाराम तथा उमरलाई निवासी नारायण सेन (52) पुत्र गुमानाराम, तलाराम (80) पुत्र सोनाराम और चेनाराम (55) पुत्र जीवाराम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं गंभीर झुलसे ललाणा गांव निवासी बुधसिंह (40) पुत्र देवीसिंह को जोधपुर के एमजीएच अस्पताल में रेफर किया है।