कार्यक्रम अधिकारी ने मांगी 5000 रूपये रिश्वत
बड़वानी जिले की पाटी तहसील के देवगढ़ गांव के रहने वाले सिरपिया डाबर ने जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर के खिलाफ इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी। शिकायत में सिरपिया डाबर ने बताया था कि वो हितग्राही मूलक योजना अंतर्गत पशु शेड बनवाना चाहता है और इसके लिए ग्राम पंचायत देवगढ़ में आवेदन दिया था। आवेदन अग्रिम कार्रवाई हेतु जनपद पंचायत पाटी भेजा गया जहां पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर ने उससे पशु शेड हेतु राशि स्वीकृत करने के बदले 5 हजार रूपये की रिश्वत मांगी।
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा
आवेदक सिरपिया डाबर की शिकायत की लोकायुक्त टीम ने जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार 22 जुलाई को जाल बिछाकर रिश्वत के 5 हजार रूपये देने के लिए आवेदक को रिश्वतखोर अधिकारी मंगल सिंह के पास भेजा। मंगल सिंह ने जैसे ही रिश्वत के रूपये लिए तो सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी मंगल सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण की धारा 7 के अंतर्गत कार्यवाही की है।