हो गया फाइनल! इस दिन उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA चुनेगी प्रत्याशी, जानिए क्या है PM कनेक्शन
Who will become the Vice President: उपराष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब केंद्र में बड़े स्तर पर कैबिनेट फेरबदल, राज्यपालों की नई नियुक्ति और भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की भी संभावना जताई जा रही है।
Who will become the Vice President: देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। बुधवार को चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों की घोषणा कर दी। मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब एनडीए के प्रत्याशी के नाम का चयन भाजपा संसदीय बोर्ड द्वारा किया जाएगा। बोर्ड के अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो बुधवार को चार दिवसीय विदेशी दौरे पर रवाना हो चुके हैं। ऐसे में यह बैठक पीएम के लौटने के बाद ही होगी।
भाजपा के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक, एनडीए उम्मीदवार का चयन जल्द कर लिया जाएगा और उम्मीद है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत की स्थिति को देखते हुए उनके उम्मीदवार का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है।
एनडीए का पुराना और वफादार सदस्य होगा
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि अभी अंतिम फैसला वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा लिया जाएगा, लेकिन चर्चा इस बात पर केंद्रित है कि जगदीप धनखड़ के स्थान पर कोई ऐसा व्यक्ति लाया जाए जो एनडीए का पुराना और वफादार सदस्य हो। सूत्रों के अनुसार, उपराष्ट्रपति पद के लिए टीडीपी या जेडीयू जैसे एनडीए के प्रमुख घटक दलों के किसी सदस्य को चुने जाने की भी संभावना है। इससे भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच संबंध मजबूत करने में मदद मिलेगी।
कैबिनेट फेरबदल की भी संभावना
यह उपराष्ट्रपति चुनाव ऐसे समय में हो रहा है जब केंद्र में बड़े स्तर पर कैबिनेट फेरबदल, राज्यपालों की नई नियुक्ति और भाजपा के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की भी संभावना जताई जा रही है। भाजपा के कई राज्यसभा सांसद, जिनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है, साथ ही कुछ राज्य मंत्री और पार्टी पदाधिकारी इस फेरबदल में शामिल हो सकते हैं।
धनखड़ के इस्तीफे की पृष्ठभूमि
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को राज्यसभा में हुए घटनाक्रम, जहां धनखड़ ने विपक्ष की ओर से जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव की अध्यक्षता की, उनके इस्तीफे का तात्कालिक कारण बना। हालांकि, यह इस्तीफा पहले से तय माना जा रहा था। एक भाजपा सांसद, जिन्होंने मानसून सत्र से पहले धनखड़ से मुलाकात की थी, ने कहा कि इस्तीफे के कई कारण हैं, लेकिन स्वास्थ्य कारण भी उनके फैसले का अहम कारण है।
पीएम मोदी के लौटने का इंतजार
अब सभी की नजरें प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्रा से लौटने के बाद भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक पर टिकी हैं, जहां नए उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान करेगा।
Hindi News / National News / हो गया फाइनल! इस दिन उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA चुनेगी प्रत्याशी, जानिए क्या है PM कनेक्शन