गौरव गायों को बाहर निकालने के लिए खेत में जाकर आने की बोलकर गया था। गायों को भगाते समय सांड गौरव की ओर मारने दौड़ा तो गौरव उल्टे पांव पीछे की ओर भागने लगा। जहां कुएं की मुंडेर से पैरों के टकराने से संतुलन बिगड़ गया और कुएं में गिर पड़ा। घर के सामने महज 20 मीटर की दूरी पर कुआं था।
कुएं से तेज आवाज आते ही परिवार के दो युवकों ने कुएं में उतरकर गौरव को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचा नहीं सके। 50 फीट गहरे कुएं में 15 फीट पानी को निकालने के लिए ढाणी के लोगों ने अपने स्तर पर दो पंप सेट लगाकर प्रयास शुरू कर पुलिस को हादसे की सूचना दी।
लगभग दो घंटे बाद 11:30 बजे के लगभग पुलिस के आने से पहले ही लोगों की मदद से गौरव को बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था। बुधवार दोपहर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हादसे के बाद परिवार में मातम पसर गया।