scriptजयपुर जिले के 72 सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर विज्ञान की होगी पढ़ाई | Computer science will be taught in government schools | Patrika News
बस्सी

जयपुर जिले के 72 सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर विज्ञान की होगी पढ़ाई

आगामी शैक्षिक सत्र में बच्चों को मिलेगी राहत, भविष्य के अनुरूप शिक्षित होने का मिलेगा अवसर

बस्सीApr 27, 2025 / 04:53 pm

vinod sharma

Computer science will be taught in government schools

कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू

आगामी शैक्षिक सत्र में जिले के 72 महात्मा गांधी तथा पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू होगा। इन विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय शुरू होने से इनमें पढ़ने वाले बच्चों को राहत मिलने के साथ ही बच्चों को भविष्य के अनुरूप शिक्षित होने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में सरकार ने सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन शुरू करने की घोषणा की थी। इसी की अनुपालना में शिक्षा विभाग के शासन सचिव के अनुपालना में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने जिले के सभी शहरी व ग्रामीण ब्लॉक में 72 विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू करने के आदेश जारी किए हैं।
अनुदेशकों के पद भी स्वीकृत किए
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट द्वारा जारी किए आदेशों के तहत प्रदेश के सभी जिलों में कुल 591 विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय ऐच्छिक रूप में संचालन शुरू करने के साथ ही बच्चों को कम्प्यूटर विज्ञान की शिक्षा देने के लिए इन विद्यालयों में कम्प्यूटर अनुदेशकों के नवीन पद सृजित किए जाने की भी स्वीकृति जारी की गई।
इन विद्यालयों में शुरू होगा संचालन
-मौजमाबाद ब्लॉक में पीएम श्री राउमावि, बोराज
-महात्मा गांधी राउमावि सावरदा व बिचून
-दूदू ब्लॉक में महात्मा गांधी साखून
-फागी ब्लॉक राउमावि नीमेंडा व चौरू
-तूंगा ब्लॉक में महात्मा गांधी विद्यालय तूंगा
-चाकसू ब्लॉक राउमावि शिवदासपुरा व चाकसू में
-सांभरलेक ब्लॉक महात्मा गांधी विद्यालय नरैना
-जालसू ब्लॉक राउमावि जयरामपुरा व महात्मा गांधी रामपुरा-डाबडी
-झोटवाड़ा ब्लॉक में राउमावि कालवाड़
-किशनगढ़ रेनवाल ब्लॉक श्री हंसराज राउमावि बधाल
-माधोराजपुरा ब्लॉक में पीएम श्री राउमावि रेनवाल मांजी
-कोटखावदा ब्लॉक में महात्मा गांधी कोटखावदा
-गोविन्दगढ ब्लॉक राउमावि गोविन्दगढ़, इटावा भोपजी, कालाडेरा मोरीजा, तिगारिया, उदयपुरिया, आष्टीकला, आलीसर, ढोढसर, श्री दूलीचंद दामोद राउमावि खेजरोली, श्री रामकुमार गणेश नारायण चौधरी राउमावि सामोद व सेठ भूरामल गंगवाल राउमावि हस्तेडा
-सांगानेर ब्लॉक राउमावि वाटिका, मुहाना, गोनेर, श्रीराम की नांगल व बगरू
-आमेर ब्लॉक राउमावि व सेठ जयनारायण अग्रवाल ममोरियल राउमावि अचरोल
-आंधी ब्लॉक में महात्मा गांधी विद्यालय आंधी व राउमावि रायसर
-बस्सी ब्लॉक में महात्मा गांधी विजयपुरा, कानोता, राउमावि रामरतनपुरा, बांसखोह, कानोता, जटवाड़ा, बगराना, सुमेल व बस्सी में
-जोबनेर ब्लॉक में राउमावि भैंसावा व महात्मा गांधी आसलपुर
-कोटपूतली ब्लॉक में रा कन्या उमावि नारेहडा व सरदार राउमावि कोटपूतली
-पावटा ब्लॉक में पीएम श्री राउमावि दांतिल
-विराटनगर ब्लॉक राउमावि मैड व महात्मा गांधी मैड
-जयपुर ईस्ट ब्लॉक में महात्मा गांधी सोमेश्वर पुरी जयपुर, नेताजी सुभाष राउमावि, मोतीकटला, शहीद अमित भारद्वाज राउमावि मानकचौक, लक्ष्मण डुंगरी, राउमावि आदर्श नगर, सेठ आनन्दीलाल राउमावि पोद्दार स्कूल व द्वारिकापुरी शास्त्री नगर
-सांगानेर सिटी ब्लॉक में शहीद पुनित नाथ दत्त राउमावि सांगानेर व महात्मा गांधी श्योपुर
-झोटवाड़ा सिटी ब्लॉक में कमलादेवी बुधिया राउमावि हीरापुरा व राउमावि हरमाड़ा, हीरापुरा, शहीद मेजर दिग्विजय सिंह राउमावि खातीपुरा, राउमावि आमेर, रा कन्या उमावि आमेर, महात्मा गांधी नांगल जैसा बोहरा, राउमावि मानपुर सावदा, शहीद हिम्मत सिंह राउमावि मुरलीपुरा , रा कन्या उमावि झोटवाड़ा
-जयपुर वेस्ट में शहीद अभय पारीक राउमावि गांधीनगर
-झोटवाड़ा सिटी के मानपुर सावदा, मुरलीपुरा स्कीम व झोटवाड़ा के विद्यालयों में कम्प्यूटर विज्ञान विषय का संचालन शुरू होगा।

Hindi News / Bassi / जयपुर जिले के 72 सरकारी स्कूलों में कम्प्यूटर विज्ञान की होगी पढ़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो