scriptजयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर NHAI ने शुरू किया ट्रायल रन, 30 मिनट में पूरा जयपुर से बांदीकुई का सफर | NHAI's trial run begins on Jaipur-Bandikui Expressway, travel from Jaipur to Bandikui will take 30 minutes | Patrika News
बस्सी

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर NHAI ने शुरू किया ट्रायल रन, 30 मिनट में पूरा जयपुर से बांदीकुई का सफर

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ा जयपुर-बांदीकुई रूट, खुरी इंटरचेंज भी तैयार

बस्सीJul 02, 2025 / 11:09 am

vinod sharma

Jaipur-Bandikui Expressway

Photo- Patrika Network

राजधानी जयपुर से बांदीकुई को जोड़ने वाले अत्याधुनिक जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर बुधवार सुबह 8 बजे से ट्रायल रन शुरू हो गया है। इस ट्रायल रन के जरिए एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता और सुविधाओं की निगरानी की जाएगी, जिससे टोल शुरू होने से पहले किसी भी खामी को दूर किया जा सके। कुछ दिन बाद टोल चालू कर दिया जाएगा। पहले दिन सुबह जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे को सीधा खोला है। साथ ही मनोहरपुर-कौथून हाईवे के ट्रैफिक को चढ़ाने के लिए खुरी इंटरचेंज को भी शुरू किया जाएगा। सब कुछ सही रहा तो शाम तक या एक-दो दिन में अन्य इंटरचेंज से भी ट्रैफिक एक्सप्रेस-वे पर लेना शुरू कर दिया जाएगा।
समय की बचत के साथ मिलेंगी बेहतर सड़क सुविधाएं ….
जयपुर और बांदीकुई के बीच तेज और सुगम यात्रा अब हकीकत बनने जा रही है। नए एक्सप्रेसवे के शुरू होने से आम लोगों को समय की बचत के साथ बेहतर सड़क सुविधाएं मिलेंगी। जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस हाईवे चालू होने से जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग का भार कम हो जाएगा। इससे इस हाईवे निश्चित ही सड़क दुर्घटनाओं व जाम में भी कमी आएगी। जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन कानोता व बस्सी में जाम की समस्या आती थी।
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़नी शुरू
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा जयपुर-बांदीकुई रूट

30 मिनट में तय होगी 67 किमी की दूरी ….
दौसा जिले के बांदीकुई से जयपुर तक बना 67 किलोमीटर लंबा नया फोर-लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे अब लगभग तैयार है। इस आधुनिक सड़क पर वाहन 120 किमी/घंटा की गति से दौड़ सकेंगे। निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूरा कर लिया है। एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद बांदीकुई से जयपुर का सफर महज 25 से 30 मिनट में पूरा किया जा सकेगा, जो पहले 1 घंटे से अधिक लगता था। साथ ही, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्टिविटी के चलते अब गुरुग्राम से बांदीकुई तक की दूरी भी सिर्फ 3 घंटे में तय की जा सकेगी।
शुरुआत में किन मार्गों से जुड़ेगा ट्रैफिक ….
-दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे
-मनोहरपुर-कौथून हाईवे (खुरी इंटरचेंज के जरिए)
-यदि सब कुछ योजना अनुसार रहा तो अन्य इंटरचेंज से भी जल्द ट्रैफिक को एक्सप्रेस-वे पर लाया जाएगा।

जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़नी शुरू
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर ट्राइल के आधार पर यातायात शुरू
प्रमुख जानकारियों पर एक नजर…
लंबाई: 66.91 किलोमीटर
लागत: 1368 करोड़ रुपए
दौसा जिले में: 32.7 किमी
जयपुर जिले में: 34.1 किमी
टोल दरें: निर्धारित, उच्चस्तरीय मंजूरी के बाद लागू होंगी

एक्सप्रेस-वे पर क्या-क्या है खास….
-1 आरओबी (रेल ओवरब्रिज)
-2 बड़े ब्रिज
-13 छोटे ब्रिज
-2 फ्लाईओवर
-5 इंटरचेंज (छठा प्रस्तावित, डीपीआर दिल्ली भेजी गई)
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़नी शुरू
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां दौड़नी शुरू

इन स्थानों पर इंटरचेंज बन चुके ….
-भेड़ोली
-खुरी खुर्द
-सुंदरपुरा गांव
-हीरावाला/मुकुन्दपुरा
-बगराना/कानोता

एनएचएआई ने मांगा प्रशासनिक सहयोग ….
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने दौसा जिला कलक्टर को पत्र लिखकर प्रशासन और पुलिस से सहयोग की अपील की है ताकि एक्सप्रेसवे के सुचारू संचालन में कोई बाधा न आए।
क्या बोले अधिकारी….
जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू हो चुका है। शुरुआती चरण में दिल्ली और मनोहरपुर हाईवे का ट्रैफिक लिया जाएगा। टोल शुरू करने की सभी तैयारियां पूरी हैं, जैसे ही उच्च स्तर से हरी झंडी मिलेगी, टोल कलेक्शन शुरू कर देंगे।
बीएस जोईया, परियोजना निदेशक, एनएचएआई दौसा इकाई

Hindi News / Bassi / जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे पर NHAI ने शुरू किया ट्रायल रन, 30 मिनट में पूरा जयपुर से बांदीकुई का सफर

ट्रेंडिंग वीडियो