बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसी , तीन गंभीर रूप से घायल
जानकारी के मुताबिक मालवीय रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन केवल एक लेन से हो रहा था। रात करीब आठ बजे तीन युवक बाइक पर सवार होकर आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सामने चल रहे ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंस गई।हादसे में एक युवक का पैर कट गया, जबकि दूसरे की एड़ी का हिस्सा बुरी तरह घायल हो गया।तीसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
दुर्घटना की सूचना मिलते ही कंपनीबाग चौकी इंचार्ज अजय सिंह मौके पर पहुंचे। यूपी 51 एएन 5310 नंबर की बाइक पर सवार युवकों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया।तीनों घायलों में से एक की हालत नाजुक है। पुलिस ने रोटावेटर और ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया है। घायलों का इलाज जारी है। मामले की जांच की जा रही है। रोटावेटर के मालिक और चालक पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने कहा कि मालवीय रोड पर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन नहीं हो रहा, जिससे हादसे हो रहे हैं। रात के समय सड़क पर रोशनी और संकेतक नहीं होने के कारण हादसे बढ़ रहे हैं।