scriptबस्ती में कमरे के अंदर ही जल कर राख हो गईं मां-बेटी…बड़ी बेटी चीखती रही, भाइयों ने मार डाला | Mother and daughter burnt to ashes inside the room in the colony…they kept screaming, brothers killed them | Patrika News
बस्ती

बस्ती में कमरे के अंदर ही जल कर राख हो गईं मां-बेटी…बड़ी बेटी चीखती रही, भाइयों ने मार डाला

बस्ती में मां-बेटी की हत्या हुई, फिर शवों को जला दिया गया। कमरे मे मां-बेटी का बुरी तरह जला हुआ शव मिला। इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। मामले का खुलासा बुधवार को हुआ, जब पड़ोसियों ने घर के अंदर से निकल रहे धुएं को देखा।

बस्तीDec 04, 2024 / 11:23 pm

anoop shukla

बस्ती के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में सेठा गांव में मां-बेटी की जली हुई लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में मिली। मृतकों की पहचान गोदावरी (55), पत्नी अवधेश उपाध्याय और उनकी बेटी सौम्या (25) के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
यह भी पढ़ें

मृतक के परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया इंकार, गीडा थानेदार को बर्खास्त करने की मांग

मेरे भाई ने मां और बहन को मारकर जला दिया

फिलहाल जमीन विवाद के चलते इस घटना में परिवार के भाई और बड़े दादा का नाम सामने आ रहा है। मृतका की बड़ी बेटी ने चीखते हुए आरोप लगाया कि उसके भाई ने पड़ोसी के साथ मिलकर मां और बहन को मारकर जला दिया।इधर गांव वालों का कहना है कि मृतका गोदावरी और उनकी बेटी सौम्या लंबे समय से पारिवारिक विवाद में जूझ रही थीं। उनका आरोप है कि विवाद के चलते परिवार के ही कुछ सदस्यों ने इस जघन्य घटना को अंजाम दिया।

पुलिस बोली…पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलेगा राज

घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

ग्रामीणों ने हत्याकांड की पुलिस को दी जानकारी

ग्रामीणों ने थाना कप्तानगंज पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी कलवारी, थाना प्रभारी कप्तानगंज, क्राइम ब्रांच की टीम अलावा फोरेंसिक टीम और बस्ती पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।पुलिस ने मां और बेटी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Hindi News / Basti / बस्ती में कमरे के अंदर ही जल कर राख हो गईं मां-बेटी…बड़ी बेटी चीखती रही, भाइयों ने मार डाला

ट्रेंडिंग वीडियो