Basti News:
बस्ती जिले के मिश्रौलिया गांव के रहने वाले नोहर चौधरी की पहली शादी विद्यावती से हुई थी। जिसे एक बेटी लक्ष्मी है। कुछ दिन बाद नोहर ने मंदिर में एक दूसरी शादी रचा ली। शादी के बाद दूसरी पत्नी सुनीता घर आने जाने लगी। धीरे-धीरे दोनों पति-पत्नी के तरह रहने लगे। कुछ दिन बाद सुनीता की अचानक तबीयत खराब हुई। काफी इलाज के बाद कोई फायदा नहीं हुआ। वह बीमार रहने लगी। उसके इलाज पर भारी भरकम खर्च होने लगा। जिसको लेकर पहली पत्नी और उसकी बेटी नाराज रहने लगी। दोनों को यह लगा कि यदि यही हाल रहा तो घर की माली हालत बिगड़ जाएगी। दूसरी पत्नी की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही थी। जिस घर की आर्थिक स्थिति नाजुक हो रही थी। फिर मां बेटी और पति ने मिलकर दूसरी पत्नी के हत्या की साजिश रची। इसके बाद घटना को अंजाम दे दिया।
ऐसे दिया घटना को अंजाम, खुलासा हुआ तो सन्न रह गई पुलिस
24 अप्रैल को दूसरी पत्नी सुनीता घर आई और कुछ पैसे लेकर इलाज करने के लिए चली गई। इसके बाद पति-पत्नी और बेटी ने मिलकर सुनीता को रास्ते से हटाने का फैसला किया। सुनीता जब दोबारा घर लौट कर आई तो तीनों ने मिलकर उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई किया। इसके बाद साड़ी से गला कस कर मौत के घाट उतार दिया। घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी के फंदे से लटका दिया। Hathras: कपिल हत्याकांड का खुलासा, आरी से गला रेता फिर बोरे में भरकर फेंका, ये वजह निकाल कर आई सामने
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला राज
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे घटनाक्रम का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। इस मामले में पति-पत्नी और बेटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।