scriptबिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों समेत 3 की दर्दनाक मौत, पति गंभीर | Fire caused by electrical short circuit, tragic death of three including mother and two innocent children, husband critical | Patrika News
बस्ती

बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों समेत 3 की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

Basti News: बस्ती जिले से एक बहुत दर्दनाक खबर आ रही है। यहां पर बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण दम घुटने से मां और दो मासूम बच्चों समेत तीन की मौत हो गई है। जबकि पति की हालत गंभीर बताई जा रहा है।

बस्तीApr 13, 2025 / 11:10 am

Mahendra Tiwari

Basti News

हादसे के बाद घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़

Basti News: बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण मां और दो मासूम बच्चे की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई है। पति की हालत गंभीर है। एक ही परिवार की 3 लोगों की मौत से पूरे इलाके में कोहराम मच गया।
आग से मौत की जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें

Basti Accident: बस्ती में NH-28 पर भीषण सड़क हादसा गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस खड़े ट्रक से टकराई दो की मौत 9 घायल

जब तक परिवार के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने ले लिया विकराल रूप

हरैया थाना क्षेत्र के अंजहिया बाजार में सुनील केसरवानी जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। इसी इमारत की दूसरी मंजिल पर उनका परिवार रहता है। शनिवार की रात परिवार रोज की तरह सो रहा था। तभी भोर में अचानक घर के अंदर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। कमरे में आग की लपटें फैलती चली गईं। जब तक सुनील केसरवानी और उनके परिवार को इस बात की जानकारी हो पाती और वे मदद पाते, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की वजह से कमरे में धुआं भर गया। इस वजह से कमरे में मौजूद पूरे परिवार का दम घुटने लगा। पिता सुनील और उनकी पत्नी पूजा अपने दो छोटे बच्चों सौरवी डेढ़ साल और 6 महीने का बेटा बाबू बेहोश हो गया। हादसे में सुनील की पत्नी पूजा, बेटी सौरवी और बेटे बाबू की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। दर्दनाक घटना को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों की वहां का हालत देखने के बाद आंखें नम हो गई।

Hindi News / Basti / बिजली की शार्ट सर्किट से लगी आग, मां और दो मासूम बच्चों समेत 3 की दर्दनाक मौत, पति गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो